Vistaar NEWS

Gwalior: 20 फीट की ऊंचाई से गिरी लिफ्ट, 4 के पैर फ्रेक्चर, घटना के बाद होटल प्रबंधन फरार

lift

प्रतीकात्मक चित्र

Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. शहर के होटल ‘रॉयल इन’ में 20 फीट की ऊंचाई से एक लिफ्ट गिर गई. इस हादसे में लिफ्ट सवार चार लोगों को गंभीर चोट आई है और चारों के पैर फ्रेक्चर हो गए हैं. वहीं, हादसे के बाद होटल प्रबंधन मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस फरार होटल प्रबंधन की तलाश में जुट गई है.

होटल रायल इन में दर्दनाक हादसा

ग्वालियर जिले के विश्विद्यालय थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को दर्दनाक हादसा हो गया. सिटी सेंटर स्थित होटल ‘रॉयल इन’ की लिफ्ट अचानक 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गई. इस हादसे में लिफ्ट सवार 5 लोग घायल हो गए. इनमें से 4 लोगों के पैर फ्रेक्चर हो गए हैं. सभी के घायलों के पैरों में प्लास्टर चढ़ाया गया.

होटल प्रबंधन हुआ फरार

जानकारी के मुताबिक होटल रॉयल इन में हंस एग्रो के डीलरों के सेमिनार का आयोजन किया जा रहा था. वहीं, हादसे में घायल हुए सभी डीलर हैं. सभी का इलाज जारी है. वहीं, हादसे के बाद होटल प्रबंधन मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-‘मैं जो कर रहा हूं आप लोग मत करना…’ जूनियर डॉक्टर ने अस्पताल की चौथी मंजिल से लगाई छलांग, हुई मौत

घायलों ने बताया कि वह होटल के बेसमेंट में आयोजित हंस एग्रो के सेमिनार के शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इनमें से एक घायल डिलर लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर से थर्ड फ्लोर पर जा रहे थे. उस दौरान अचानक धमाके की आवाज के साथ लिफ्ट नीचे गिर गई.

मौके पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की टीम

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची. जब निगम की टीम ने जांच की तो होटल की लिफ्ट के बाहर NOC नजर नहीं आई. पुलिस और नगर निगम की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Exit mobile version