Vistaar NEWS

MP News: ग्वालियर में वकील ने की खुदकुशी, महिला SI से होनी थी शादी, मंगेतर के कमरे में सिपाही को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था

After the suicide before marriage, the mother is in a bad condition, crying all the time.

शादी से पहले सुसाइड के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

MP News: ग्वालियर में युवा वकील ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. परिजनों का आरोप है कि वकील मुरैना में तैनात महिला SI के साथ 5 साल लिव इन मे था और 30 दिसंबर को दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन शुक्रवार की रात वकील ने मुरैना में महिला SI के कमरे में एक सिपाही को आपत्तिजनक हालत में देखा. जिसके बाद झगड़ा हुआ और आज डिप्रेशन में आकर वकील ने मौत को गले लगा लिया.

दोस्त घर पहुंचे तो फंदे पर लटका मिला शव

ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के आदर्श पुरम इलाके में रहने वाले वकील मृत्युंजय सिंह चौहान ने अपने किराए के घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. रविवार रात जब मृत्युंजय ने अपनी मां का फोन अटेंड नहीं किया तो फिर उन्होंने उसके दोस्तों को बताया. सोमवार सुबह दोस्त देखने पहुंचे तो मृत्युंजय अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. सूचना मिलते ही गोले का मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मृत्युंजय मूल रूप से श्योपुर जिले का रहने वाला है. खबर मिलते ही मृत्युंजय की मां शिव कुमारी चौहान भी ग्वालियर पहुंच गई. मां ने बताया कि उनका बेटा मृत्युंजय सिंह पिछले 5 साल से मुरैना में तैनात महिला SI के साथ लिवइन में रह रहा था. हर शनिवार को मृत्युंजय मुरैना में SI के पास जाता था. इसी महीने 30 दिसंबर को दोनों शादी करने वाले थे.

मां से कहा- मेरे साथ धोखा हुआ है

मां ने बताया कि मृत्युंजय ने पिछले दिन उन्हें फोन कर बताया कि उसके साथ बड़ा धोखा हुआ है. मृत्युंजय ने बताया कि महिला SI को सरप्राइज देने के लिए वह शुक्रवार रात मुरैना उसके क्वार्टर पहुंच गया. जब उसने क्वार्टर के अंदर जाकर देखा तो वहां कमरे में महिला SI के अलावा आरक्षक भी था. कमरे में शराब की बदबू भी आ रही थी. जब उसने आरक्षक को फटकार तो फिर विवाद हुआ इसमें आरक्षक और उसके बीच मारपीट भी हुई. महिला SI ने आरक्षक को भगा दिया. इस घटना के बाद से मृत्युंजय दुखी था, मां ने उसे काफी समझाईश दी, लेकिन बेटे ने आखिर खुदकुशी कर ली.

गोले का मंदिर पुलिस ने मृत्युंजय के कमरे की तलाशी ली. साथ ही फोरेंसिक एक्सपर्ट ने शव और घटना स्थल की जांच की. इसके बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया. पुलिस का कहना है कि परिवार के बयान और मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल सहित अन्य तथ्यों के आधार पर इस मामले की विवेचना की जाएगी.

ये भी पढे़ं: MP News: जबलपुर में इलाज के नाम पर पढ़वाई जा रही बाइबिल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने घर पर मारा छापा

Exit mobile version