Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवक ने पहले नशा किया फिर रेल की पटरी पर जाकर लेट गया. सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवानों ने उसे उठाया तो वह बहस करने लगा. उसने बताया कि घर से परेशान है और आज खुद को मारना चाहता है. इसके बाद रेलवे पुलिस युवक को जीआरपी थाना लेकर पहुंची और कार्रवाई की है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ग्वालियर में मंगलवार शाम एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक युवक ट्रेन की पटरी पर लेटकर सुसाइड करने की जिद्द कर रहा है और रेलवे पुलिस उसे बचाने का प्रयास कर रही है. यह मामला मंगलवार देर रात 12.30 बजे का है. आरपीएफ के उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत, प्रधान आरक्षक संतोष चौधरी, आरक्षक नरेंद्र कुमार मीणा ने देखा कि पड़ाव आरओबी के नीचे रेलवे ट्रैक पर एक युवक लेटा हुआ है. वे बिना समय गंवाए उसके पास पहुंचे और उस युवक को पटरी से उठाकर एक तरफ किया.
युवक की पहचान 43 वर्षीय कृष्णा पिता बाबूलाल दहलवार निवासी पटेल स्कूल के पास रसूलाबाद हजीरा के रूप में हुई है. उसने घर से परेशान होकर सुसाइड करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- CG News: बीजापुर में पूर्व सरपंच की नक्सलियों ने गोली मारकर की हत्या, गांव में दहशत
जा सकती थी युवक की जान
रेलवे पुलिस ने युवक को जिस ट्रैक से हटाया था उसी ट्रैक पर दस मिनट बाद एक ट्रेन गुजरी. यदि आरपीएफ की टीम जरा भी देर करती तो उसकी जान जा सकती थी. आरपीएफ की टीम ने पूछताछ के बाद उसे जीआरपी पुलिस के सुपुर्द कर दिया था. जीआरपी ने काउंसलिंग कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
