Vistaar NEWS

ग्वालियर में अवैध संबंध छिपाने के लिए मां ने बच्चे को दूसरी मंजिल से फेंका, हुई मौत, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

Gwalior mother murdered her child extra marital affair court sentenced life imprisonment

ग्वालियर: अवैध संबंध छिपाने के लिए मां ने की बच्चे की हत्या

MP News: ग्वालियर में पांच साल के बच्चे की हत्या के मामले में अपर सत्र न्यायालय ने उसकी मां को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. अदालत ने परिस्थितिजन्य सबूतों के आधार पर शनिवार को फैसला सुनाया. वहीं सबूतों के अभाव में बच्चे की मां के प्रेमी को दोषमुक्त कर दिया गया. बताया गया कि बच्चे ने अपनी मां को प्रेमी के साथ देख लिया था. इस बात के उजागर होने के डर से मां ने बच्चे को दो मंजिला छत से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस घटना का खुलासा महज 15 दिन में कर दिया था. शुरुआती जांच में यह मामला सामान्य दुर्घटना लग रही थी.

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें घटना 28 अप्रैल 2023 की थाटीपुर थाना क्षेत्र की है. ज्योति राठौर पड़ोस में रहने वाले अपने प्रेमी उदय इंदौलिया के साथ छत पर मौजूद थी. इसी दौरान उसका बच्चा जतिन छत पर आ गया और उसने मां को प्रेमी की बांहों में देख लिया. बेटा यह बात पति को ना बता दें इसलिए ज्योति ने बच्चे को दो मंजिल नीचे फेंक दिया. बच्चा सड़क पर तड़पता रहा, लेकिन मां उसे देखने नहीं आई. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां भी मां बच्चे को देखने नहीं पहुंची.

दो मंजिल से गिरने के कारण बच्चे के सिर में गंभीर चोटें आई थीं. उसका एक दिन जयारोग्य अस्पताल में इलाज भी चला. अगले दिन यानी 29 अप्रैल को उसकी मौत हो गई. घर के लोग खासकर पुलिस कांस्टेबल ध्यान सिंह यही मानकर चल रहे थे कि असावधानी वश उनके बेटे का पैर फिसल जाने के कारण वह नीचे गिर गया होगा और उसकी मौत हुई है.

ये भी पढ़ें: MP News: एमपी में 24 जनवरी से ग्राम सभाओं का आयोजन, पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 5 विभागों की योजनाओं पर मंथन

पति ने पत्नी खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Exit mobile version