Vistaar NEWS

Gwalior: नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का आशीर्वाद समारोह आज, 4 राज्यों के सीएम समेत कई VVIP होंगे शामिल, जानें कैसी रहेगी ट्रैफिक की व्यवस्था

Gwalior: Blessing ceremony of Vidhan Sabha Speaker Narendra Singh Tomar's son Prabal, special arrangements made for traffic

ग्वालियर: विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल का आशीर्वाद समारोह, ट्रैफिक के लिए की गई विशेष व्यवस्था

Gwalior News: मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) के बेटे प्रबल की शादी का रविवार यानी 4 मई को आशीर्वाद समारोह है. इस समारोह में कई VVIP गेस्ट शामिल होंगे. ये कार्यक्रम ग्वालियर के मेला मैदान क्षेत्र में होगा. इसके लिए पुलिस और जिला प्रशासन खास व्यवस्था की है. एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रमस्थल तक ट्रैफिक में बदलाव किया गया है और यातायात की पुख्ता व्यवस्था की गई है.

ये गेस्ट होंगे शामिल

आशीर्वाद समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा समेत 4 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री समेत कई VVIP मेहमान शामिल होंगे.

ऐसी रहेगी यातायात की व्यवस्था

VVIP मूवमेंट के लिए शहर के 10 से ज्यादा प्वॉइंट पर यातायात डायवर्ट रहेगा. भारी वाहनों की शहर में एंट्री बैन कर दी गई है. मुरार से भिंड की ओर जाने वाले वाहन गोला का मंदिर चौराहा होकर नहीं जाएंगे. भिंड और मालनपुर से आने वाले वाहनों को लक्ष्मणगढ़ पुल से बाईपास के रास्ते बड़ागांव पुल, हुरावली से सचिन तेंदुलकर मार्ग होकर शहर में आना पड़ेगा. वहीं पुरानी छावनी से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सिटी सेंटर जाने के लिए मल्लगढ़ा चौराहे से वाहनों का रूट डायवर्ट होगा. चार शहर का नाका होकर तानसेन रोड, नया ROB क्रॉस कर स्टेशन बजरिया जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Video: रतलाम में दिखा विधायक मथुरालाल डामर का अनोखा अंदाज; पोती की शादी में बजाया ढोल, खेला डांडिया

29 अप्रैल को हुई थी प्रबल की शादी

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे की शादी प्रबल की शादी राजस्थान के भरतपुर की अरुंधति राजावत के साथ हुई थी. ये शादी समारोह जयपुर के जय महल पैलेस में हुई थी. इस समारोह में सीएम मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी समेत कई VIP गेस्ट शामिल हुए थे.

Exit mobile version