Vistaar NEWS

‘साहब, बीवी से बचाओ…’ पत्नी और उनके बॉयफ्रेंड से प्रताड़ित पतियों की लगी लंबी लाइन, पुलिस भी हो गई हैरान

gwalior_news

प्रतीकात्मक चित्र

Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में इन दिनों पत्नियों और उनके बॉयफ्रेंड से प्रताड़ित पतियों में खौफ का माहौल है. यही वजह है कि ग्वालियर में पत्नी और उनके बॉयफ्रेंड से परेशान पति थाने पहुंचकर पुलिस से बचाने की गुहार लगा रहे हैं. पति कह रहे हैं कि साहब बीवी से बचाओ. ग्वालियर में बीते एक महीने 35 पति थाने पहुंचे हैं, जिन्होंने अपनी पत्नियों और उनके बॉयफ्रेंड पर मारपीट और हत्या की धमकी दी जाने की शिकायत दर्ज कराई है. कुछ पतियों को तो मेरठ कांड की तरह है मारकर ड्रम में चुनवाने की धमकियां तक मिली है.

जनसुनवाई में लगा गुहार

ग्वालियर में इन दिनों पत्नियों और उनके बॉयफ्रेंड से प्रताड़ित पति पुलिस के पास पहुंच रहे हैं. महिला थाने से लेकर SP की जनसुनवाई में प्रताड़ित पति अपनी पत्नियों के जुल्म-ओ-सितम की कहानियां सुनाई हैं.

केस- 1

ग्वालियर के स्लामपुरा में रहने बाला सुल्तान अपनी पत्नी से इस कदर डरा हुआ है कि वह घर के बहार भी नहीं जा पता है क्योंकि लगातार उसकी पत्नी उसे जान से मारने की धमकी दे रही है. सुल्तान का आरोप है कि उसकी बीवी अपनी प्रेमी के साथ रह रही है और वह उससे तलाक चाहती है. सुल्तान पुलिस अधीक्षक कार्यालय से लेकर थानों में मदद के लिए चक्कर काट रहा है.

केस-2

ग्वालियर के जनकपुरी इलाके में रहने वाला अमित कुमार सेन मेरठ के ड्रम कांड के बाद खासा परेशान हैं. अमित का आरोप है कि उसकी पत्नी अब तक चार बॉयफ्रेंड बना चुकी है. इन दिनों वह घर छोड़कर राहुल बाथम नाम के बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही है. जब उसने इसका विरोध किया तो बॉयफ्रेंड उसे हत्या करने की धमकी दे रहा है. अमित को आशंका है कि मेरठ में सौरभ ड्रम हत्याकांड की तरह उसका भी कत्ल हो सकता है. वो कई बार थाने में शिकायत करने गया लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की. आखिर में परेशान होकर अमित ग्वालियर के फूल बाग चौराहे पर CM के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गया.

केस-3

सिटी सेंटर में रहने वाले विशाल दुबे अपनी पत्नी से बेहद डरे हुए हैं. उनका कहना है कि लगातार मेरठ कांड जैसे ड्रम में जान से मारने की धमकी मिल रही है. उनका आरोप है कि उसकी पत्नी के चार-चार बॉयफ्रेंड है और वह साथ नहीं रहना चाहती है. उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रही है इसकी शिकायत थाने में की हुई है.

ये भी पढ़ें- ये कैसी शर्त? 10 हजार जीतने के लिए युवक ने नीट गटक ली 5 बोतल शराब, हो गई मौत

केस-4

इसके अलावा ग्वालियर के गड्ढे वाला मोहल्ला के रहने वाले अजय डागौर, जो नगरनिगम में आउटसोर्स कर्मचारी हैं वह भी अपनी पत्नी से प्रताड़िता हैं. अजय के मुताबिक करीब 15 साल पहले उसने ग्वालियर में रहने वाली सोनिया राठौर से लव मैरिज की थी. कुछ सालों से सोनिया नए-नए बॉयफ्रेंड बनाने लगी और पार्टियों में जाने लगी. अब अजय को अपनी पत्नी और बॉयफ्रेंड से जान का डर सता रहा है. उसकी पत्नी और बॉयफ्रेंड उसके टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में डालकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

केस-5

शिंदे की छावनी में रहने वाले विशाल बत्रा ने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत की है. उनकी पत्नी अपनी सास को वृद्धाश्रम में छोड़ने के लिए झगड़ा करती है. जब पति ने विरोध किया तो पत्नी ने अपने मायकेवालों को बुलवाकर विशाल और उसकी मां की पिटाई करवा दी. ये पूरी घटना CCTV में कैद हुई है. इंदरगंज थाना पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है.

पुलिस हुई हैरान

पतियों के द्वारा पत्नियों की गंभीर शिकायत किए जाने के बाद पुलिस भी हैरान है. महिला थाने से लेकर SP की जनसुनवाई तक में पतियों द्वारा गंभीर शिकायतें सबसे ज्यादा आ रही हैं. DSP किरण अहिरवार का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस के पास पतियों द्वारा गंभीर प्रकरण की शिकायत ज्यादा आ रही है. जिन मामलों में पतियों की शिकायत वाजिब है उनमें तत्काल FIR दर्ज की गई है, जबकि कुछ मामलों में काउंसलिंग कर सुलह के प्रयास किए जा रहे हैं. DSP के मुताबिक पिछले कई महीनों से पीड़ित पतियों की शिकायत लगातार तेजी से बढ़ रही है. पिछले 1 साल में पति-पत्नी के झगड़े के लगभग 2000 मामले थानों तक पहुंचे हैं. इनमे से करीब 750 मामलों में सुलह कराई गई है. वहीं, करीब 540 मामलों में FIR की गई है. बाकी पेंडिंग मामलों में काउंसलिंग के बाद सुलह या FIR की जाएगी.

ये भी पढ़ें- ‘भारत में मुसलमानों की 40 जातियां हैं और उनकी भी अलग-अलग गणना की जाएगी…’ जातिगत जनगणना पर बोले कैलाश विजयवर्गीय

वहीं, महिला थाने में काउंसलर महेंद्र मेरठ कांड के बाद ग्वालियर में पत्नियों से प्रताड़ित पतियों के कई केस सामने आए हैं. लंबे समय से प्रताड़ना का शिकार हो रहे पतियों ने अब पुलिस के पुलिस के पास जाकर गुहार लगाना शुरू कर दी है. पति और पत्नियों के बीच लगातार बढ़ रहे मामले में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया, मोबाइल और उसका पासवर्ड, साथ ही अपने घर पर परिचित दोस्तों को घर पर बैठाकर पार्टी करना ये प्रमुख कारण हैं. इसी के चलते पति और पत्नी के बीच रिश्ते बिगड़ रहे हैं और ऐसे केस की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है. इसमें सबसे ज्यादा पीड़ित पति शिकायत कर रहे हैं. शिकायत के बाद उनकी काउंसलिंग की जाती है और आपस में समझौता भी कराया जाता है.

Exit mobile version