Vistaar NEWS

Gwalior: युवती के घर मिलने गए प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

Gwalior: A young man who went to meet his girlfriend was beaten to death

ग्वालियर: प्रेमिका से मिलने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या

Gwalior News: ग्वालियर जिले के भितरवार पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम सर्वा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. शिवपुरी जिले के बरउआ निवासी गवेंद्र बघेल (उम्र 25) दो दिन पहले अपनी बहन के यहां गया था. बहन के घर के पास में ही रहने वाले बघेल परिवार के यहां रविवार आधी रात को युवक अपनी प्रेमिका से मिलने घर में गया. जहां उसे प्रेमिका के परिजनों ने देख लिया. इसे लेकर परिजनों ने युवक की लाठी-डंडों से मारपीट की.

इलाज के दौरान हुई मौत

लड़की के परिजनों ने लड़के को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची. इसके बाद घायल अवस्था में युवक को ग्वालियर के जिला अस्पताल में रेफर किया गया. जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Indore के तुकोगंज थाने में रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ FIR दर्ज, ‘India’s Got Latent’ शो बंद करने की मांग

दो दिन पहले बहन के घर आया था युवक

बताया गया है कि मृतक युवक घटना के दो दिन पहले ही अपनी बहन के यहां ग्राम सर्वा आया था. इसी दौरान पास में ही रहने वाली प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था. प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को रंगे हाथ पकड़ लिया था.

3 आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज

युवक के परिजनों ने युवती के परिवारवालों में से तीन पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है.

Exit mobile version