Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भाजपा विधायक प्रीतम लोधी (Preetam Lodhi) ने अपने ही बेटे को पुलिस के हवाले कर दिया है. दरअसल उनके बेटे दिनेश लोधी को पुलिस ने हत्या की कोशिश के मामले में गिरफ्तार किया था. विधायक खुद अपने बेटे की हरकतों से परेशान होकर उसे थाने लेकर पहुंचे थे, जिसके बाद से पूरे इलाके में विधायक के इस काम चर्चा हो रही है.
क्या है पूरा मामला
विधायक का बेटे दिनेश पर 31 दिसंबर की रात को नशे की हालत घर के बाहर खड़ी एक्टिवा में स्कार्पियों से टक्कर मारकर मौके से भाग निकला था. दिनेश पर आरोप थे कि उन्होंने वहां मौजूद व्यक्ति को कुचलने की कोशिश भी की, जिसके बाद इस मामले ने तुल पकड़ था.
अपराधी बेटे से परेशान विधायक
पिछोर से विधायक प्रीतम लोधी का बेटा दिनेश लोधी आए दिन नशे करके हंगामा करता है. वो आसपास के लोगों को भी परेशान करता था. अपने बेटे की इन हरकतों से विधायक खुद परेशान हो गए. इसके बाद विधायक प्रीतम लोधी खुद अपने बेटे को लेकर थाने पहुंचे. यहां उन्होंने थाने के टीआई और खुद एसपी से भी बेटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही. बता दें कि थाना पुरानी छावनी सहित कई अन्य थानों में दिनेश के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल दिनेश को थाना पुरानी छावनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
‘अपराधी का कोई रिश्ता नहीं होता’
बेटे को गिरफ्तार करवाने के बाद विधायक ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि अपराधी की कोई जाति और रिश्ता नहीं होता वो सिर्फ अपराधी होता है. मेरे बेटे ने अपराध किया है, इसलिए मैंने खुद उसको पुलिस के हवाले किया है. एसपी साहब से मैंने खुद बात की और कहा कि इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी धाराएं लगाई जाएं. थाने में मैंने भी पुलिस के साथ अपने बेटे दिनेश को थर्ड डिग्री दी है. मैं अपराध के विरोध में हूं और रहूंगा. पुलिस सच जानती है कि मैंने फरियादी का साथ दिया.