MP News: हनी ट्रैप (Honey trap) मामले में ब्लैकमेल से परेशान एक व्यक्ति को अपनी जान गवांनी पड़ी. घटना जिले के डबरा की है. दो दिन से गायब एक युवक का शव अंबेडकर कॉलोनी स्थित घर की दूसरी मंजिल पर फांसी के फंदे से लटका मिला. खुलासा हुआ कि मृतक को पास की कॉलोनी में रहने वाली एक महिला अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रही थी. पुलिस ने महिला और उसके पति और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
अश्लील वीडियो बनाकर धमकाते थे
जांच में पुलिस को पता चला कि महिला ने पहले संतोष नाम के व्यक्ति को फंसाया. जवाहर कॉलोनी में रहने वाली अनीता वाल्मीकि द्वारा अपने और संतोष के साथ के अश्लील वीडियो रिकार्ड किए थे. इसके बाद इन्हीं वीडियो के आधार पर वह अपने पति रामेश्वर साहू, पुत्र मुन्ना वाल्मीकि के साथ मिलकर रुपये की डिमांड करने लगे. रुपये न देने पर इन्हें वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे. डरकर युवक ने उन्हें 20 हजार रुपये दे चुका है. लेकिन वह धमकाकर और रुपये मांग रहे थे.
ये भी पढ़ें: Bhopal में स्पा सेंटर को लेकर जारी हुई गाइडलाइन्स, अब कर्मचारियों की डिटेल पुलिस को देनी होगी
महिला के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस को यह भी पता चला कि महिला अपने पति और बेटे के साथ मिलकर कई लोगों के इस तरह के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर चुकी है. पुलिस को महिला के मोबाइल से कुछ और वीडियो भी मिले हैं. फिलहाल सिटी थाना पुलिस अनीता, रामेश्वर और मुन्ना के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि डबरा शहर की अंबेडकर कॉलोनी की गली नंबर 6 निवासी संतोष जाटव पुत्र ओमकार जाटव पेट्रोल पंप पर सेल्समेन का काम करता था. रविवार यानी 5 जनवरी की दोपहर वह बिना बताए घर से गायब हो गया था. सोमवार यानी 6 जनवरी को सिटी थाने पहुंचकर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पुलिस को और कई शिकायतें मिलीं
बुधवार को पत्नी गिरजा फोन पर बात करते हुए दूसरी मंजिल पर खाली पड़े कमरे के पास पहुंची. जहां उसकी नजर कमरे की खिड़की पर पड़ी. खिड़की से कमरे के अंदर देखा तो संतोष फांसी पर लटका हुआ था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा. पोस्टमोर्टम के लिए शव को भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: चंपत राय को अहिल्या सम्मान मिलने पर विवाद, कांग्रेस ने कहा- राय पर भ्रष्टाचार के आरोप
पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि दो दिन से गायब युवक का शव उसी के घर में फांसी पर लटका हुआ मिला है. जांच में सामने आया है कि एक महिला द्वारा अपने पति और बेटे के साथ मिलकर उसके वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रुपये मांगे जा रहे थे. महिला द्वारा अन्य लोगों के साथ भी ऐसे ही वीडियो बनाए जाने की शिकायतें मिल रही हैं. महिला से पूछताछ की जा रही कि कितने लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठ चुकी है.