Vistaar NEWS

शादी से पहले सामने आया वीडियो तो घर पहुंची पुलिस, पिता ने बेटी को मार दी गोली, जानें पूरा मामला

gwalior

घटनास्थल की तस्वीर

Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के जिस घर में आज से शादी की रस्में शुरू होनी थी, जहां शहनाई बजनी थी और खुशियां छाई हुई थीं. वहां अचानक से मातम पसर गया. जिले में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है, जिसके बाद सनसनी फैल गई है. यहां एक शख्स ने अपनी 20 साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी.

जानें पूरा मामला

18 जनवरी को तनु नाम की युवती की शादी होने वाली थी. शादी से नाखुश तनु ने एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में तनु ने आगरा में रहने वाले अपने प्रेमी के बारे में बताया. उसने बताया कि वह आगरा, उत्तर प्रदेश के पिनहाट गांव में रहने वाले भीकम सिंह मावई नाम के लड़के से 6 साल से प्यार करती है. साथ ही वीडियों में अपनी जान को खतरा होने की बात भी कही.

पहले राजी हुआ परिवार, फिर कहीं और फिक्स कर दी शादी

तनु ने यह भी बताया कि पहले उसके परिजन प्रेमी भीकम से शादी कराने के लिए तैयार हो गए थे. लेकिन बाद में उन्होंने कहीं और तनु का रिश्ता तय कर दिया. जब इसका विरोध किया तो घर में विवाद होने लगा. तनु के वीडियो के बारे में जब पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस समझाइश देने के लिए युवती के घर पहुंची.

पुलिस के सामने मारी गोली

पुलिस जिस वक्त तनु के घर में मौजूद थी और पूरे मामले को समझकर परिजनों को युवती को समझाइश दे रही थी. उस वक्त एक बहाना बनकर तनु के पिता और तनु का चचेरा भाई उसे एक कमरे में ले गए. यहां तीनों के बीच बात ही चल रही थी कि अचानक गोली चलने की आवाज आई. पुलिस जब कमरे में पहुंची तो देखा कि पिता और भतीजे ने मिलकर गोली मारकर तनु की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- कौन हैं Madhya Pradesh के ‘हठी बाबा’, जिनके तप को देखकर हर कोई हुआ हैरान; महाकुंभ में हो रही खूब चर्चा

18 जनवरी को होनी थी शादी

18 जनवरी को तनु की शादी होनी थी. इसके लिए पूरी तैयारियां भी हो गई थीं. शादी की रस्में शुरू ही होने वाली थी. उससे पहले सामने आए तनु के वीडियो से उसके और पिता के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि खुशियों वाले घर में मातम पसर गया.

ये भी पढ़ें- ‘लक्ष्मी’ गाय और बैल ‘नारायण’ के विवाह की छपी पत्रिका, मेहंदी-हल्दी और रिसेप्शन, चर्चा में छाई अनोखी विदाई

Exit mobile version