Vistaar NEWS

Gwalior: पहले घर पर की पत्नी की हत्या फिर फिर 50KM दूर शव को जलाया, सबूत मिटाने चंबल नदी में फेंकी अस्थियां

crime news

क्राइम कॉन्सेप्ट इमेज

Gwalior: ग्वालियर में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दूसरे जिले (मुरैना) में लाश जलाई और उसके बाद राजस्थान के चंबल नदी में अस्थियां फैंकी. किसी को आरोपी पति पर शक न हो इसलिए वह खुद थाने गया और पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

जानें पूरा मामला

पूरा मामला ग्वालियर शहर के थाटीपुर इलाके का है. रिश्तों का कत्ल करने वाले इस शख्स ने घर में ही पत्नी की हत्या करने के बाद ग्वालियर जिले से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर जाकर उसके शव को जला दिया. इतने में भी उसका मन नहीं भरा तो उसकी अस्थियों को दूसरे जिले यानी कि (राजस्थान) में ले जाकर चंबल नदी में फेंक दिया ताकि किसी के हाथ कोई सबूत ना लगे.

खुद पहुंचा थाने

आरोपी इतना शातिर खा कि उसने पत्नी की लाश को ठिकाने लगाने के बाद खुद ही ग्वालियर के थाटीपुर थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू सुरेश नगर स्थित सरकारी मल्टी में रहने वाला दीनू टैगोर एक निजी कंपनी में कार्यरत है. उसकी शादी कुछ समय पहले पुरानी छावनी निवासी चंचल जाटव से हुई थी.

पति-पत्नी के बीच होती थी लड़ाई

दीनू आदतन शराबी था. आए दिन घर में झगड़ा होता रहता था. 31 दिसंबर की रात दीनू ने शराब पीने के बाद फिर से झगड़ा किया और झगड़ा इतना बढ़ गया कि उसने अपनी पत्नी चंचल की हत्या कर दी. इसके बाद अपने इस पाप को छुपाने के लिए उसकी खुराफाती दिमाग में एक प्लान आया और उसने एक षड्यंत्र रच डाला.

एंबुलेंस को बुलाया

दीनू ने कॉल करके बाकायदा एक एंबुलेंस को बुलाया. अपनी पत्नी की बीमारी का बहाना बनाते हुए एंबुलेंस से अस्पताल निकल गया. पत्नी की बॉडी को एंबुलेंस में रखने के बाद वह सीधे अपने पैतृक गांव मुरैना की कैमराकला पहुंचा. यहां भी उसने अपने किसी भी रिश्तेदार को बताएं बगैर ही पत्नी की लाश को जला दिया. इसके बाद उसकी अस्थियों और उसकी राख को चंबल में फेंक कर ग्वालियर वापस लौट आया और थाटीपुर थाना पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करा दी और यही जानकारी उसने पत्नी चंचल के मायके वालों को दी.

परिजनों को हुआ शक

जब मृतिका के परिजनों ने दामाद दीनू से घटना के बारे में जानकारी ली तब वह अटपटे से जवाब देने लगा. इस पर परिजनों को शक हुआ. उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के द्वारा आरोपी को जब पकड़कर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूलते हुए सारी बातें उगली.

Exit mobile version