Vistaar NEWS

Gwalior News: ढाबे पर नर्सिंग छात्र दे रहे प्रैक्टिकल एग्जाम, VIDEO वायरल

gwalior_news

नर्सिंग प्रैक्टिकल परीक्षा में नकल

Gwalior News: अक्सर लोग ढाबे पर गरमा-गरम और देसी लजीज खाने का स्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन अब ढाबों पर खाने की जगह नकल की सामग्री परोसी जा रही है. यहां युवाओं के भविष्य में जहर घोला जा रहा है. इसकी बनगी मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल में देखने को मिल रही है, जो पहले से ही नकल के लिए बदनाम है. यहां ढाबे पर नर्सिंग छात्र खुलेआम नकल करते हुए नर्सिंग प्रैक्टिकल परीक्षा देते हुए पाए गए. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

ढाबे पर परीक्षा

ग्वालियर-चंबल अंचल में नर्सिंग परीक्षा और कॉलेज में होने वाली पढ़ाई पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं क्योंकि नर्सिंग माफिया हमेशा से ही अंचल में सक्रिय रहे हैं. साथ ही सीधे तौर पर जिम्मेदार अधिकारियों को खुली चुनौती देते हैं. अब तो हालत यह हो चुके हैं कि अभी तक कॉलेज के अंदर नर्सिंग परीक्षा के दौरान नकल की तस्वीरें सामने आती थीं, लेकिन अब ग्वालियर में नर्सिंग माफिया खुलेआम हाईवे किनारे स्थित ढाबों पर नकल करा रहे हैं.

जानें पूरा मामला

ग्वालियर के मुरैना रोड हाईवे पर बने एक ढाबे के बाहर GNM सेकंड और थर्ड ईयर के छात्र प्रॉपर एप्रिन पहनकर एग्जाम देते हुए वीडियो में कैद हुए हैं. यह एग्जाम प्रैक्टिकल का है, लेकिन छात्र पास में रखी हुई कॉपी की मदद से बेधड़क नकल कर रहै हैx. नकल माफिया की इस करतूत को नर्सिंग छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह गुर्जर ने उस वक्त पकड़ा, जब वह मुरैना से ग्वालियर की ओर आ रहे थे.

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh: सरकार के एक साल पूरे होने पर CM मोहन यादव ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, पढ़ें बड़ी बातें

नर्सिंग छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह गुर्जर का कहना है कि ग्वालियर-चंबल अंचल के साथ प्रदेश भर में नर्सिंग शिक्षा पर माफियाओं ने कब्जा कर रखा है, जो जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की मदद से प्रदेश में नर्सिंग शिक्षा में जहर घोल रहे हैं और मोटा मुनाफा कमाकर प्रदेश के युवाओं का भविष्य खत्म कर रहे हैं. उपेंद्र सिंह गुर्जर ने ऐलान किया है कि वह दो दिन बाद भोपाल में नर्सिंग छात्रों के साथ बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे हैं और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर नकल माफिया पर कार्रवाई की मांग करेंगे.

Exit mobile version