Vistaar NEWS

Gwalior: BSF एकेडमी के पास मिला यूनिफॉर्म में संदिग्ध युवक, बोला- परिजनों को दिखाने के लिए पहनता था वर्दी, पुलिस कर रही पूछताछ

Gwalior News: Police is questioning a suspicious young man found in uniform outside the BSF Academy

ग्वालियर: बीएसएफ एकेडमी के बाहर यूनिफॉर्म में मिला संदिग्ध युवक पुलिस कर रही पूछताछ

Gwalior News: ग्वालियर के बिलौआ पुलिस थाना क्षेत्र में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स एकेडमी (Border Security Force Academy), टेकनपुर (Tekanpur) के पास पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है. युवक मकोड़ा गांव के पास बीएसएफ की हवलदार रैंक की वर्दी पहनकर घूम रहा था. पुलिस ने उसे रोककर पहचान पत्र मांगा तो वह घबरा गया और कोई वैध आईडी नहीं दिखा सका. उसके पास एक बैग मिला, जिस पर ‘राहुल सिंह (HC) यूनिट STC’ लिखा हुआ था.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल ग्वालियर की बिलौआ पुलिस थाना पुलिस को रविवार-सोमवार दरमियानी रात सूचना मिली थी कि मकोड़ा क्षेत्र में बीएसएफ की वर्दी में एक युवक संदिग्ध रूप से घूम रहा है. पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को रोका और पूछताछ की. वह पहले खुद को बीएसएफ जवान बताता रहा, लेकिन जैसे-जैसे सवाल बढ़े, वह घबराने लगा. जब उससे आईडी कार्ड मांगा गया तो उसने कहा कि वह घर पर रह गया है. बाद में वॉट्सएप पर दिखाने के लिए कहा गया तो वह सकपका गया. बिलौआ थाना पुलिस राहुल जाटव को थाने ले गई. सख्ती से पूछताछ हुई तो कबूल किया कि उसने बीएसएफ में भर्ती की परीक्षा दी थी, लेकिन सिलेक्शन नहीं हुआ. इसके बावजूद उसने अपने घर में यह झूठ बोल दिया कि उसका चयन हो गया है.

वह मकोड़ा में ही रहकर बीएसएफ की वर्दी पहनता था, ताकि परिजन को लगे कि वह ड्यूटी पर है. वह वर्दी में घर भी जाता था और लौटता भी उसी तरह था. पुलिस को आरोपी राहुल के बैग से दो जोड़ी सिविल ड्रेस, एक बीएसएफ की वर्दी मिली है. वर्दी को जब्त कर लिया गया है. हालांकि उसके पास से कोई हथियार या जासूसी उपकरण नहीं मिला है. लेकिन युवक बीएसएफ हेडक्वार्टर के पास वर्दी में घूम रहा था, जो सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है.

ये भी पढ़ें: MP बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों के लिए दूसरा मौका, 10वीं-12वीं रि-एग्जाम के लिए इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

आरोपी से की जा रही पूछताछ

अब जांच की जा रही है कि कहीं वह किसी और मकसद से तो नहीं आया था. पुलिस इस बात का पता भी लगा रही है कि युवक को यह वर्दी और बैग कहां से मिले, क्योंकि बीएसएफ और टेकनपुर जैसे हाई सिक्योरिटी जोन में बिना अधिकृत आईडी वर्दी मिलना संभव नहीं है. ASP निरंजन शर्मा ने बताया कि ग्वालियर एसएसपी के निर्देश पर बीएसएफ टेकनपुर हेडक्वार्टर के आसपास विशेष गश्त की जा रही है. भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत-पाक तनाव को देखते हुए बीएसएफ परिसर के आसपास हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. इसी दौरान यह युवक मिला है और फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Exit mobile version