Vistaar NEWS

‘उई अम्मा…’ सॉन्ग पर कपड़े उतारकर नहीं किया डांस, सीनियर ने जूनियर को जमकर पीटा

jiwaji_university

फाइल फोटो

Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला स्थित जीवाजी यूनिवर्सिटी (Jiwaji University) में रैगिंग का मामला सामने आया है. यहां एक जूनियर ने ‘उई अम्मा…’ सॉन्ग पर कपड़े उतारकर डांस करने से इंकार कर दिया. इसके बाद जूनियर और सीनियर छात्र के बीच बहस हो गई. मामला इतना बढ़ा कि सीनियर छात्र ने जूनियर को बुरी तरह पीट दिया.

‘उई अम्मा…’ सॉन्ग पर डांस नहीं करने पर पीटा

जानकारी के मुताबिक मामला जीवाजी यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट संस्थान का है. यहां MBA सेकेंड सेमेस्टर के छात्र ने BBA के छठवें सेमेस्टर के छात्र को ‘उई अम्मा ‘ गाने पर कपड़े उतारकर डांस करने के लिए कहा. इससे इंकार करने पर सीनियर MBA सेकेंड सेमेस्टर के छात्र ने BBA के छठवें सेमेस्टर के छात्र को पीटना शुरू कर दिया.

HOD को दिया आवेदन

घटना के बाद BBA के छठवें सेमेस्टर के छात्र ने पूरी मामले के लोकर मैनजेमेंट संस्थान की HOD को आवेदन सौंपा है. इस आवेदन के जरिए छात्र ने गाने पर कपड़े उतारकर डांस करने वाली पूरी घटना के बारे में बताते हुए कुछ छात्रों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वागत के लिए मची होड़, BJP कार्यकर्ताओं के बीच हुई धक्कामुक्की

छात्रों ने की नारेबाजी

इस घटना के बाद संस्थान के छात्रों ने जमकर नारेबाजी की है. साथ ही मैनेजमेंट संस्थान में माहौल खराब होने के आरोप लगाए हैं. छात्रों ने आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

जीवाजी यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार का पुतला दहन

ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में भ्रष्टाचार और घोटालों के खिलाफ NSUI के कुछ कार्यकर्ता हाथ में पुतला लेकर विरोध कर रहे थे. 24 फरवरी को विश्वविद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के पास जब नाराज NSUI कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रार अरुण चौहान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतले पर पेट्रोल डाला तो सुरक्षा गार्ड सुनील चौहान ने उसे छीनने की कोशिश करने लगा. इस दौरान NSUI कार्यकर्ताओं ने माचिस की तीली पुतले पर फेंक दी, जिस कारण सुरक्षा गार्ड के कपड़ों पर भी पेट्रोल के साथ आग लग गई.

Exit mobile version