Gwalior News: ग्वालियर में दो बेटों ने अपनी ही 88 साल की वृद्ध मां का गला घोंट कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. दोनों ही बेटे अपनी मां को उम्र के इस पड़ाव पर अपने साथ रखना नहीं चाहते थे. न ही उनकी सेवा करना चाहते थे इसलिए दोनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया. वृद्धा के अंतिम संस्कार से पहले समय रहते पुलिस पहुंच गई और पूरे मामले का खुलासा हुआ.
कलयुगी बेटों ने की मां की हत्या
मामला ग्वालियर थाना क्षेत्र का है. यहां राय कॉलोनी में रहने वाली 88 साल की वृद्ध महिला कमला कोष्ठा अपने दो बेटों डालचंद कोष्ठा और पप्पू उर्फ प्रेमनारायण कोष्ठा के साथ रहे रही थी. उसकी अचानक मौत हो गई, जिसके बाद दोनों बेटे अपनी मां की नेचुरल मौत बता कर उसका अंतिम संस्कार करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान पड़ोसियों को शक हुआ तो पुलिस को जानकारी दी.
अंतिम संस्कार से पहले पहुंची पुलिस
पड़ोसियों को शंका होने के बाद जैसे ही पुलिस को जानकारी दी गई तो तुरंत पुलिस अंतिम संस्कार होने से पहले ही मौके पर पहुंच गई. इसके बाद केस दर्ज कर शव को अपनी निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला का गला दबाकर हत्या की गई है. इसके बाद पुलिस ने दोनों बेटों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की तो पता चला कि दोनों ही बेटे अपनी वृद्ध मां को अपने साथ रखना नहीं चाहते थे. इस बात को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका था इसलिए दोनों भाइयों ने पहले शराब पी और शराब के नशे में मां की गला घोंटकर हत्या कर दी.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.