Gwalior Paintings News: कुछ दिनों पहले ग्वालियर से खबर आई थी कि नदी गेट इलाके के पास एक दीवार पर योगासन करती हुई महिलाओं की तस्वीर बनी हुई थीं, जिनसे छेड़छाड़ की गई. तस्वीरों पर स्क्रेच किया गया, जिन्हें बाद में पेंट से भर दिया गया. इस घटना से ग्वालियर ही नहीं पूरा मध्य प्रदेश भी शर्मसार हुआ था. अब एक बार फिर से शहर का सिर शर्म से झुका है. असामाजिक तत्वों नें पार्क में योगासन करती महिलाओं की तस्वीर से छेड़छाड़ की है.
तस्वीरों को दोबारा पेंट किया गया
गंदी सोच रखने वाले कुछ लोगों की वजह से पूरे शहर को फिर से शर्मसार होना पड़ा है. दरअसल, ग्वालियर के वार्ड क्रमांक 13 के तानसेन नगर में एक छोटा सा पार्क है. इस पार्क में नगर निगम की पानी की टंकी की है. इसके पिलर्स पर योगासन करती महिलाओं की तस्वीर उकेरी गई थी. इन तस्वीरों के साथ बदमाशों ने छेड़छाड़ की है. जब इस बात की सूचना नगर निगम को हुई तो एक टीम को घटनास्थल पर पहुंची.
महिलाओं की पेंटिंग्स के जिन हिस्सों पर स्क्रेच किया गया था, उन पर दोबारा काले कलर से पेंट कर दिया गया है. वहीं निगम कर्मचारियों का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद ये पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस हरकत को किसने अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: Rewa Cricket Fan: रीवा के फैन ने क्रिकेटर्स का बनाया स्केच, 2 महीने की मेहनत से उकेरी विराट-रोहित की तस्वीरें
नगर निगम ने दीवार ही पूरी रंग डाली
पहली घटना की बात करें तो, ग्वालियर के नदी गेट इलाके में मुख्यमार्ग की दीवार पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत योगासन करती महिलाओं की तस्वीर बनाई गई थीं. जिनके साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ की थी. शहर की 11वीं क्लास में पढ़ने वाली आशी कुशवाहा ने वीडियो बनाकर इस बात को उजागर किया. इसके प्रशासन हरकत में आया. नगर निगम ने दीवार को पूरी तरह नया रंग-रूप दे दिया. अब सवाल ये उठता है कि ये हरकत आखिर किसने की थी. अब तक उन्हें क्यों नहीं पकड़ा जा सका है. ऐसी मानसिकता के लोग खुले घूमते रहेंगे तो गंदी हरकतें करते रहेंगे.
