Vistaar NEWS

Gwalior: पत्नी मायके चली गई तो युवक ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर दौड़ाई कार, यात्रियों में मचा हड़कंप

Gwalior: Drunk youth drives car on railway station platform

ग्वालियर: रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर युवक ने नशे में दौड़ाई कार

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उस समय एक अजीब नजारा दिखाई दिया, जिस समय युवक कार लेकर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंचा. उस समय नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी थी. मथुरा में गुरु पूर्णिमा के मेले को देखते हुए इस ट्रेन को ग्वालियर स्टेशन तक बढ़ाया गया है और इसी ट्रेन से यात्री उतर रहे थे. कार को प्लेटफार्म पर देखकर डर गए. सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस एक्शन में आई और उन्होंने युवक को पकड़ लिया. युवक नशे में था, उसने जो कारण बताया उसे सुनकर सब हैरान रह गए. रेलवे पुलिस ने कार को जब्त कर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

RPF ने युवक से की पूछताछ

आपको बता दें कि रेलवे स्टेशन पर बुधवार यानी 9 जुलाई की रात अचानक जब लोगों ने एक सफेद रंग की कार देखी तो वे हैरान रह गए. इस समय रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है इसलिए कंपनी ने अपने वाहनों को प्लेटफॉर्म तक ले जाने के लिए रैंप बना रखे हैं. इसी का इस्तेमाल करते हुए युवक कार लेकर पहुंच गया. प्लेटफॉर्म पर गस्त कर रहे RPF के जवानों को जब ये जानकारी लगी तो वे दौड़ कर कार के पास पहुंचे, उसे रोका और युवक को नीचे उतारा, पुलिस ने जब पूछताछ की तो वो नशे में दिखाई दिया.

ये भी पढ़ें: MP News: प्रदेश से पहले बनेंगी जिला बीजेपी कार्यकारिणी, नए चेहरों को मिलेगा मौका

युवक के खिलाफ मामला दर्ज

युवक ने बताया कि उसे शराब पीने का आदत है. उसका पत्नी से झगड़ा हो गया और वो मायके चली गई, तो उसने कार गुस्से में कर को प्लेटफ़ॉर्म पर चढ़ा दिया. आरोपी का नाम नितिन राठौड़ बताया गया है और वो ग्वालियर के आदित्यपुरम क्षेत्र का रहने वाला बताया. रेलवे पुलिस युवक को कार सहित थाने ले गई और उस पर रेलवे अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार को जब्त कर लिया है.

Exit mobile version