Vistaar NEWS

राजा हत्याकांड में लोकेंद्र तोमर और ब्रोकर शिलोम की चैट आई सामने, दोनों ने मिलकर सोनम के लिए लिया था फ्लैट, पुलिस की तलाश जारी

Gwalior: Raja murder case, Lokendra Tomar and property broker Shilom James chat surfaced

ग्वालियर: राजा हत्याकांड, लोकेंद्र तोमर और प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स चैट आई सामने

Gwalior News: राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuwanshi Murder Case) देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. मेघालय पुलिस इंदौर में लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है. इस मामले में हर दिन कोई ना कोई खुलासे हो रहे हैं. अब लोकेंद्र तोमर नाम के शख्स की संदिग्ध भूमिका सामने आई है. प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स और लोकेंद्र की चैट से खुलासा हुआ है कि दोनों ने मिलकर सोनम रघुवंशी के लिए इंदौर का फ्लैट किराए पर लिया था, जिसमें वह राजा की हत्या के बाद आकर रुकी हुई थी.

पुलिस को लोकेंद्र तोमर की तलाश

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा की हत्या के मामले में लोकेंद्र तोमर का नाम सामने आया है. बताया जा रहा है कि तोमर ग्वालियर का रहने वाला है. पुलिस लोकेंद्र तोमर की तलाश कर रही है. आरोपी शिलोम और लोकेंद्र के बीच हुई चैटिंग के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.

कोर्ट ने मंजूर की 7 दिनों की ट्रांजिट रिमांड

प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को इंदौर से और सिक्योरिटी गार्ड को पुलिस ने अशोकनगर से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को रविवार को ही इंदौर कोर्ट में पेश किया था. न्यायालय ने 7 दिनों की ट्रांजिट रिमांड को मंजूरी दी है. शिलोम जेम्स के वकील कृष्ण का कहना है कि इस केस में उन्हें फंसाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, निशाना साधते हुए बोले- आपातकाल का काला कलंक कांग्रेस ने किया

राज पहले राजा रघुवंशी को गोली मरवाना चाहता था

एसआईटी ने इंदौर के हीराबाग स्थित फ्लैट से सोनम का ब्लैक बैग बरामद किया है. जांच में सामने आया है कि राजा की हत्या को अंजाम देने के बाद सोनम इसी फ्लैट में आकर रुकी हुई थी. ये भी सामने आ रहा है कि आरोपी राज कुशवाहा पहले राजा रघुवंशी को गोली मरवाना चाहता था. इसके लिए उसने आकाश, आनंद और विशाल को इसके लिए हायर किया था. बताया जा रहा है कि 8 जून को आकाश की ललितपुर से गिरफ्तारी के बाद सोनम कार लेकर यूपी के गाजीपुर भाग गई थी.

Exit mobile version