Vistaar NEWS

Gwalior: पिता ने खोला लॉकर तो उड़े होश! फिर बेटी ने सुनाई पूरी कहानी, जानें क्या है मामला

Gwalior: Jewelleries and cartridges recovered from the accused

ग्वालियर: आरोपी के पास से बरामद किए गए गहने और कारतूस

Gwalior News: ग्वालियर में एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने के बाद ब्लैकमेल करने का एक अलग तरह का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने दुष्कर्म के दौरान अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और करीब 50 लाख रुपए कीमत के 49 सोने के जेवर, 400 ग्राम चांदी और 80 हजार रुपए ऐंठ लिए. इसके बावजूद भी आरोपी उसे ब्लैकमेल करता रहा. जब छात्रा के पिता ने लॉकर खोला तब इसका खुलासा हुआ. इसके बाद छात्रा ने पिता को सारी बात बताई और थाने में शिकायत की. वहीं पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी से सारा सामान बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला?

दअरसल, गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पॉश कॉलोनी में रहने वाली 16 साल की नाबालिग दसवीं की छात्रा है और उसके एक पिता बड़े कारोबारी हैं. छात्रा के घर के पास ही उसकी सहेली की दुकान है, जिसे सहेली का भाई शिवम भदौरिया संभालता है. सहेली के घर आते-जाते समय छात्रा की शिवम से दोस्ती हो गई थी. शिवम का भी घर पर आना-जाना शुरू हो गया था. अगस्त 2024 में शिवम ने छात्रा को प्रपोज कर उससे शादी करने की इच्छा जताई. छात्रा शिवम की प्यार भरी बातों में आ गई. वह उसे मिलने के लिए बुलाने लगा.

तीन अप्रैल 2025 की सुबह छात्रा के घर पर अकेली थी तो शिवम वहां पहुंच गया और उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. छात्रा ने विरोध किया लेकिन प्यार की दुहाई देकर दुष्कर्म किया. इस दौरान उसने छात्रा के अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए और अपना कर्ज चुकाने के लिए उसे ब्लैकमेल करने लगा. उसने धमकी दी की वह उसके फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. उसने छात्रा को मजबूर किया कि वह घर से सोना और कैश चोरी कर उसे लाकर दे. 13 जून को छात्रा ने घर से 49 तोला सोना पुश्तैनी जेवरात, 400 ग्राम चांदी, 80 हजार रुपए कैश एक बैग में रखकर उसे डीडी नगर गेट नंबर-1 पर मिलकर दे दिए. आरोपी ने यह सोना बैंक के लॉकर में रखकर लोन ले लिया.

ये भी पढ़ें: Bhopal: फिल्म ‘कालीधर लापता’ के प्रमोशन के लिए भोपाल पहुंचे अभिषेक बच्चन, लेक व्यू पर जारी किया लोगो

आरोपी को पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया

जिस बैग को छात्रा ने ज्वेलरी और कैश आरोपी बॉयफ्रेंड को दिया था. उसमें उसके पिता के आर्म्स लाइसेंस और 10 कारतूस रखे थे. जब उन्होंने लाइसेंस व कारतूस की जरुरत पड़ी तो अलमारी खोली तब उसमें कुछ नहीं मिला. इसके बाद पूरे घर में हंगामा खड़ा हो गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच-पड़ताल की तो लॉकर टूटा हुआ नहीं था. जिसके साथ था कि घर का ही कोई सदस्य चोर है पुलिस ने एक-एक कर सबसे पूछताछ की तो छात्रा पर शक हुआ, तब छात्रा ने जेवर चोरी करने का खुलासा किया. इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपी शिवम भदौरिया को घर से गिरफ्तार कर लिया.

पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर बताया कि उसके पास अभी एक सीतारानी हार, 12 बोर बंदूक के 10 कारतूस व 80 हजार रुपए हैं. शेष सोना उसने बैंक में रखकर 24 लाख रुपए का गोल्ड लोन ले लिया है जो रुपए अभी उसके अकाउंट में हैं. इसके बाद पुलिस ने सारा पैसा निकाल कर अकाउंट को फ्रीज कर दिया और लोन को चुकता करने के बाद सारा सोना-चांदी बरामद कर जब्त किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, ब्लैकमेलिंग और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Exit mobile version