Vistaar NEWS

Gwalior: 10 हजार के इनामी बदमाश कौशल गुर्जर का पुलिस ने किया शॉर्ट एनकाउंटर, अजमेर से उज्जैन तक दे चुका है वारदात को अंजाम

encounter

आजमगढ़ में STF ने 50 हजार के इनामी बदमाश का किया एनकाउंटर

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के कंपू में 10 हजार के इनामी बदमाश कौशल गुर्जर का पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर दिया. मुठभेड़ के दौरान बदमाश को पैर में गोली लगी. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. कौशल, ग्वालियर जिले के बिजौली गांव का रहने वाला है. बदमाश कौशल गुर्जर पर उज्जैन जिले के नागदा और राजस्थान के अजमेर में भी लूट के दर्जनों मामले दर्ज हैं.

आरक्षक को भी लगी गोली

ASP कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि पुलिस और अंतर्रराज्यीय बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. कैंसर पहाड़ी पर इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. मुठभेड़ के दौरान एक गोली आरक्षक को भी लगी. आरक्षक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है.

बदमाश कौशल गुर्जर पर ग्वालियर, दतिया, उज्जैन, राजस्थान और अन्य जिलों में लूट और डकैती के मामले दर्ज थे. जबकि बदमाश का एक साथी मुठभेड़ के दौरान बाइक से फरार हो गया. वहीं पुलिस आरोपी का इलाज कराने के बाद पूछताछ में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय ने हेमंत खंडेलवाल को दे दी ‘गणेश जी की कसम’, भरे मंच से किस बात के लिए कैबिनेट मंत्री ने किया मना?

बदमाश पर 10 हजार रुपये का इनाम

घायल बदमाश को पुलिस ने पकड़ा तो पता चला कि वह अंतर्राज्यीय बदमाश कौशल गुर्जर ग्वालियर के पारसेन का रहने वाला है. जिसे पुलिस ने घायल हालत में तत्काल इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया. ASP क्राइम ब्रांच कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि घायल बदमाश से एक कट्टा बरामद हुआ है और बदमाश पर कई लूट डकैती जैसे संघीन वारदात के मामले दर्ज हैं. बदमाश ने राजस्थान के अजमेर, उज्जैन के नागदा, दतिया, ग्वालियर और अन्य जिलों में लूट और डकैती जैसी वारदात को अंजाम दिया है और अजमेर और नागदा पुलिस ने उस पर 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है.

Exit mobile version