Gwalior News: ग्वालियर में स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए जा रहे एक स्वागत द्वार का एक हिस्सा अचानक गिर गया. यह घटना भिंड रोड पर महाराजपुरा के आगे झांसी-आगरा हाईवे पुल के पास हुई. हादसे के समय मौके पर कोई राहगीर या वाहन मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. यह स्वागत गेट भिंड की ओर से ग्वालियर में प्रवेश करने वाले मार्ग पर बनाया जा रहा है. बता दें कि इसे ग्वालियर के ऐतिहासिक किले की प्रतिकृति के रूप में तैयार किया जा रहा था, जिसका उद्देश्य शहर की पहचान और गौरव को दर्शाना था.
निर्माण कार्य के दौरान स्वागत द्वार गिरा
इस द्वार के निर्माण पर लगभग 2 करोड़ रुपए की लागत आ रही है. यह घटना निर्माण कार्य के दौरान हुई. द्वार के पास खुदाई का काम चल रहा था, तभी एक जेसीबी का डाला दीवार से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्वागत द्वार गेट का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गया, जबकि कुछ हिस्सा दीवार से सटकर टिका रहा.
हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई
आपको बता दें कि फिलहाल इस गेट का निर्माण कार्य चल रहा है. इस सड़क पर दिन-रात वाहनों का आवागमन जारी रहता है. भिंड रोड से आने वाले और ग्वालियर से जाने वाले वाहन इसी मार्ग से गुजरते हैं, जिनमें दोपहिया, चारपहिया और मालवाहक वाहन भी शामिल हैं. हादसे के समय वहां से कोई वाहन या राहगीर नहीं गुजर रहा था, इसीलिए किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. अन्यथा यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था.
ग्वालियर कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
वही ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान और नगर निगम कमिश्नर संघ प्रिया ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. साथ ही मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. आपको बताते हैं कि ग्वालियर शहर में के चार एंट्री गेट हैं. दो-दो करोड़ की लागत से चार गेट बनाए जा रहे हैं. यह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. इन गेटों का निर्माण शहर की ऐतिहासिक धरोहर और संस्कृति के हिसाब से किया जा रहा था.
