Gwalior Cylinder Blast: ग्वालियर के खासगी बाजार इलाके में एक चार मंजिला इमारत में आग लगने की घटना सामने आई है. आग इतनी भयावह थी कि पूरी बिल्डिंग में आग की लपटें फैल गई. इस दौरान 5 LPG गैस सिलेंडर में भी ब्लास्ट हुए हैं. आग बुझाने के दौरान दो दमकल कर्मी घायल हो गए.
वायुसेना की मदद ली गई
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के खासगी बाजार में बुधवार देर रात धागा फैक्ट्री में आग लग गई. लश्कर सीएसपी मनीष यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची. पूरी इमारत को खाली कराया गया. उन्होंने बताया कि घरों में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हुए. इससे जनहानि नहीं हुई है. आग पर काबू पा लिया गया है. इसमें वायुसेना की भी मदद ली गई थी.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि घनी बस्ती में कैसे इस फैक्ट्री को चलाया जा रहा था. इसकी जांच की जा रही है. इसके साथ ही आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: जबलपुर-भोपाल हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, एक की हालत गंभीर
आग बुझाने के दौरान 2 दमकलकर्मी घायल
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को सूचना दी गई. 12 से ज्यादा गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने के दौरान दमकलकर्मी घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत खतरे से बाहर है.
‘लापरवाही से हुआ हादसा’
इमारत में रहने वाले लोगों का कहना है कि यह पूरी तरह से इमारत के मालिक निर्मल सुखवानी की लापरवाही है. वे धागा फैक्ट्री को संचालित कर रहे थे. इमारत की ना तो फायर एनओसी थी और ना ही सुरक्षा के कोई उपकरण थे. ऐसे में वह अब मुआवजे ओर पुलिसिया कार्रवाई की बात कर रहे हैं. उनका पूरा सामान ओर कैश जलकर सब जलकर खाक हो गया है. उनके पास पहने तक के कपड़े भी नहीं बचे हैं.
