Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से अजब-गजब घोड़े का मामला सामने आया है. जहां एक घोड़ा बार-बार किन्नू नाम के युवक के घर पहुंच जाता है. जैसे कोई पुराना अटूट रिश्ता हो. किन्नू ने भी इसे दोस्ती का फर्ज निभाते हुए उसे खाना खिलाया और सुरक्षित रखा. किन्नू ने इसे चोरी का मामला न बनने देने के इरादे से खुद पुलिस को सूचना दी. विश्वविद्यालय थाना के एएसआई सुरेन्द्र सिंह ने दोनों पक्षों को समझा कर किन्नू को खाने-पीने का खर्च दिलवा दिया.
दूसरी बार युवक के घर पहुंचा घोड़ा
मध्य प्रदेश के ग्वालियर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महलगांव निवासी युवक किन्नू मंगलवार को एक घोड़े को लेकर थाने पहुंचा. किन्नू ने पुलिस को बताया कि यह घोड़ा दूसरी बार उसके घर आ गया है. उसने उसे खाना खिलाया, पानी पिलाया और अपने घर बांध लिया. किन्नू ने समय रहते पुलिस को इसकी सूचना दे दी ताकि कोई इसे चोरी न कर ले या उस पर कोई चोरी का आरोप न लगे.
पांच सालों से पाल रहा है मालिक
सूचना मिलते ही पुलिस ने थाटीपुर निवासी घोड़ा मालिक कोमल को बुलाया. कोमल ने बताया कि यह घोड़ा वह बीते चार-पांच साल से पाल रहा है. अक्सर उसे बाहर घास चरने के लिए छोड़ देता है लेकिन यह घोड़ा बार-बार काफी दूर स्थित किन्नू के घर पहुंच जाता है. कोमल ने हैरानी जताई कि घोड़ा इतनी दूर क्यों जाता है, जबकि इससे पहले भी कई बार किन्नू के पास जा चुका है.
यह भी पढ़ें- अजब ग्वालियर का गजब मामला! डॉग का बना दिया आधार कार्ड, नाम रखा टॉमी जैसवाल, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया
एएसआई सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत करवा दिया गया है. किन्नू को घोड़े के खाने-पीने का खर्च दिलवा दिया गया है और घोड़ा उसके असली मालिक को सौंप दिया गया. पुलिस ने कोमल को सलाह दी है कि वह अपने घोड़े को बांधकर रखें, ताकि भविष्य में ऐसा कोई मामला फिर सामने न आए.
