Vistaar NEWS

MP Weather: मुरैना में बारिश के साथ ओले गिरे; प्रदेश में अगले हफ्ते कहीं बादल तो कहीं तेज हवाओं के आसार

Hail fell along with rain in Morena

मुरैना में तेज बारिश के साथ ओले गिरे.

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम के लिहाज से मार्च का पूरा महीना मिला जुला होने वाला है . कहीं बारिश तो कहीं तेज धूप और तेज हवाएं देखने को मिलेगी. मुरैना में रविवार को बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. मार्च के पहले हफ्ते में बादल छाए रहेंगे. वहीं इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में तेज हवाएं चल सकती हैं.

जानिए किस संभाग में कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिलेगा. इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में लू चल सकती है. वहीं 20 मार्च के बाद कई जिलों में बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़े: Bhopal: पिता और बेटी ने किया सुसाइड; दोनों आयुर्वेदिक डॉक्टर थे, पुलिस कर रही जांच

पश्चिमी विक्षोभ और हवाओं के कारण बदलाव

पश्चिमी विक्षोभ और हवाओं का रूख बदलने से तेज गर्मी, लू, बादल और हल्की बारिश की स्थिति बनेगी। पहले और दूसरे सप्ताह में बादल छाएंगे। तीसरे चौथे सप्ताह में बारिश के साथ हीट वेव चलेगी। इस दौरान ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है।

अप्रैल-मई में हीट वेव का ज्यादा असर

मौसम विभाग के मुताबिक मार्च में तो मौसम लगातार बदलता रहेगा. लेकिन मार्च से मई तक जाते-जाते तापमान बढ़ जाएगा. मई के शुरुआत से ही हीट वेव देखने को मिल सकता है. जिसके कारण लगभग एक महीने तक गर्म हवाएं चलेंगी.

पहले दिन ही दिखी तापमान में गिरावट

मार्च के पहले दिन यानी शनिवार को ही तापमान में गिरावट दिखाई दी. मौसम विभाग के मुताबिक बादलों की आवाजाही के कारण शनिवार को कई शहरों में पारा नीचे लुढ़क गया. शनिवार को ग्वालियर में 3.8 डिग्री की गिरावट के बाद पारा 29.8 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि राजधानी भोपाल सहित उज्जैन, जबलपुर, इंदौर, धार, बैतूल में भी तापमान में गिरावट देखने को मिली.

Exit mobile version