Vistaar NEWS

Harda Blast: पटाखा फैक्ट्री हादसे में 11 की मौत, 150 से ज्यादा घायल, मालिक समेत 3 गिरफ्तार, जानिए आज क्या हैं हालात

Harda Blast

घटना स्थल की सुबह की तस्वीर

Harda Blast: मध्य प्रदेश के हरदा में मंगलवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में सिलसिलेवार विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई. हरदा के बैरागढ़ गांव में हुए इस हादसे में अब तक 11 लोगों को मौत हो गई है. जबकि हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी ओर बुधवार की सुबह भी फैक्ट्री में मलबा हटाने का काम जारी है.

हरदा के इस हादसे में फैक्ट्री के आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है. दूसरी ओर बुधवार की सुबह भी जेसीबी से मलबा हटाने का काम जारी है. कई जेसीबी को इस काम में लगाया गया है. पटाखा फैक्ट्री के मालिक राजेश अग्रवाल को पुलिस ने राजगढ़ जिले के सारंगपुर हाइवे से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि वह अपनी कार से दिल्ली भागने की कोशिश में था, इसी दौरान उसे रास्ते में गिरफ्तार कर लिया गया.

घायलों से मिले मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस हादसे के बाद आपात बैठक बुलाई और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. वहीं शाम को मुख्यमंत्री खुद भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की. अब मुख्यमंत्री बुधवार को घटना स्थल पर भी जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Mohan Yadav Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालय में कुलपति नहीं, अब कुलगुरु होंगे, मोहन कैबिनेट ने दी मंजूरी

नर्मदापुरम IG इरशाद वली ने हरदा हादसे पर बताया, “घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम चल रहा है. आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है, आसपास के घरों को भी खाली करा लिया गया है. FIR दर्ज हो गई है. NDRF, SDRF और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं.” इस हादसे में पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है.

उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर लिखा, ‘हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मृत्यु से व्यथित हूं. उन सभी के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों.’ पीएम मोदी ने मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है. मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान हुआ है.

Exit mobile version