Harda Accident: मध्य प्रदेश के हरदा (Harda) से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां मजदूरों से भरा पिकअप पलट गया. इस हादसे में एक की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. गंभीर रूप से घायलों को भोपाल रेफर कर दिया गया है.
पुलिस ने मामला किया दर्ज
हरदा जिले के करनपुरा गांव के 20 से 25 मजदूर पिकप वहां के सवार होकर चने की फसल काटने पलासनेर गांव जा रहे थे. तभी ग्राम पलासनेर नहर के पास खंडवा-भोपाल स्टेट हाईवे पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन पलटने से एक व्यक्ति की मौत और 18 मजदूर घायल हो गए. एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे भोपाल रेफर किया गया था. जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई. सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान टूटा मंच, हादसे में कई नेता घायल
पहले भी हो चुके हैं हादसे
गौरतलब है कि जिले में चने कटाई का कार्य जारी है. प्रति दिन लोडिंग वाहनों से मजदूरों को लाने और ले जाने का सिलसिला जारी है. लेकिन हरदा पुलिस कोई करवाई नहीं कर रही है. इसके कारण आये दिन घटनाएं हो रही हैं. बीते दिनों मगरदा में भी मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा था. इसके बाद भी पुलिस प्रशासन में कोई ठोस कदम नहीं उठा है.
