MP Congress: मध्य प्रदेश कांग्रेस में एक बार फिर आपसी तकरार देखने को मिल रही है. जिला संगठन मंत्रियों की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और हरीश चौधरी आमने-सामने आ गए हैं. प्रदेश में जिला संगठन मंत्रियों की नियुक्ति को लेकर हरीश चौधरी ने जीतू पटवारी को पत्र लिखा है. चौधरी ने जिला संगठन मंत्रियों की नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के निर्देश दिए हैं.
ICC ने लगाई पटकार- भविष्य में ऐसा ना हो
पिछले दिनों जीतू पटवार के निर्देश पर संजय कमले ने कई जिलों में जिला संगठन मंत्री बनाए थे. जिसको लेकर आईसीसी ने फटकार लगातने हुए कहा कि भविष्य में ऐसी कोई भी नियुक्ति ना की जाए. सभी फाइलें मंजूरी के लिए दिल्ली आएंगी. हरीश चौधरी ने अपने पत्र में भी लिखा है कि मंजूरी के बाद के बाद ही नियुक्ति होगी.
खबर अपडेट की जा रही है…
