Vistaar NEWS

MP Weather: 40° के पास पहुंचा पारा; लू और हीट वेव का अलर्ट, जानिए मौसम का पूरा हाल

Heat wave alert for the next few days in Madhya Pradesh

मौसम विभाग ने मार्च में ही लू और हेट वेव का अलर्ट जारी किया है.

MP Weather Update: होली खत्म होते ही मध्य प्रदेश में गर्मी बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक मार्च महीने में ही अप्रैल जैसी गर्मी पड़ने के आसार हैं. साथ ही अगले 3-4 दिनों में लू के साथ गर्म हवाओं के थपेड़े भी पड़ेंगे. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. आने वाले दिनों में इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर संभाग में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ सकती है.

लू के साथ हीट वेव का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक तापमान सामान्य से ज्यादा रहने का अनुमान है. भोपाल में शुक्रवार को भी गर्म हवाएं चलती रहीं. आसपास के राज्यों से आ रही गर्म हवाओं ने मध्य प्रदेश का तापमान बढ़ा दिया है. प्रदेश में लू और हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि सामान्य तौर पर लू और गर्म हवाएं अप्रैल और मई महीने में देखने को मिलते हैं. लेकिन इस बार समय से पहले ही लू चलने लगी है.

मार्च में मिलाजुला दिखा मौसम का मिजाज

मार्च महीने के शुरुआत में पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में ठंड लौट आई थी. लोग सड़कों पर अचानक सड़कों पर लोग स्वेटर और जैकेट पहने नजर आने लगे थे. न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री तक पहुंच गया था. वहीं दूसरा हफ्ता खत्म होते ही अप्रैल जैसी गर्मी की आहट होने लगी है. पारा 40 के पार पहुंच गया है.

अरब सागर के चक्रवात से गिर सकता है पारा

अरब सागर में एक प्रति चक्रवात बन गया है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अरब सागर की ओर से आने वाली हवाओं में नमी के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है. साथ ही ग्वालियर-चंबल संभाग में बादलों की आवाजाही भी हो सकती है.

Exit mobile version