Rain Alert: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर जारी है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है, जिस कारण अधिकतर जिलों में तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 26 जुलाई को भी प्रदेश के 41 जिलों में अलर्ट जारी किया है. वहीं, कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार रात से तेज बारिश हो रही है. इस कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है. जानें आज आपके शहर में मौसम कैसा रहेगा-
रायपुर में झमाझम बारिश
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देर रात से झमाझम बारिश जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर जिलों में अगले 48 घंटों के लिए हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई जगहों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश का भी अनुमान है.
MP के 41 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है. आज मौसम विभाग ने प्रदेश के 41 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. इनमें 5 जिलों में रेड, 21 जिलों में ऑरेंज और 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में रेड अलर्ट
26 जुलाई को मौसम विभाग ने दमोह, सागर, सतना, रीवा, पन्ना और रायसेन जिले में अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा अन्य जिलों में अलग-अलग अलर्ट जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- MP की लाडली बहनों को मिलेंगे 6000 रुपए, CM मोहन यादव ने बताया पूरा प्लान
इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी
मध्य प्रदेश में लगातार बारिश से कई जिलों में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, सिंगरौली और ग्वालियर जिले में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में 26 जुलाई को छुट्टी घोषित कर दी गई है. इस संबंध में कलेक्टर की ओर से आदेश भी जारी किया गया है.
