Vistaar NEWS

रीवा, सागर और जबलपुर समेत इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, 2 दिन बाद आपके शहर में भी तबाही मचाएगा मानसून

mp weather forecast today

बारिश (फाइल इमेज)

MP News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर झमाझम बारिश के साथ मानसून सक्रिय होने वाला है. मौसम विभाग ने 11 अगस्त को रीवा, सागर, जबलपुर समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 13 अगस्त से प्रदेश के सभी जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी है.

आज इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने आज 11 अगस्त को मध्य प्रदेश के सागर, दमोह, सिवनी, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, जबलपुर और बालाघाट जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा कई जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है.

13 अगस्त से झमाझम बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 13 अगस्त से प्रदेश के सभी जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक एक ट्रफ लाइन देश के उत्तरी हिस्से से होते हुए मध्य प्रदेश के ऊपर से गुजर रही है. बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम सक्रिय होने की वजह से 13 अगस्त से तेज बारिश का दौर शुरू होगा. 13 अगस्त के बाद से प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.  

ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन के कितने दिनों बाद उतारनी चाहिए राखी? जानें शुभ दिन और सही तरीका

24 घंटे में कहां कितनी बारिश

पिछले 24 घंटों में हुई बारिश के आंकड़ों के अनुसार, दमोह में 108 मिमी की भारी बारिश दर्ज की गई. छिंदवाड़ा में 1 मिमी, जबलपुर में 2 मिमी, खजुराहो में 7.8 मिमी, मंडला में 0.6 मिमी, रीवा में 51 मिमी, सागर में 7.5 मिमी, सतना में 7.4 मिमी, सिवनी में 2.6 मिमी, सीधी में 11.2 मिमी, उमरिया में 74.8 मिमी, इंदौर में 0.1 मिमी, खंडवा में 14 मिमी, पचमढ़ी में 29 मिमी, रायसेन में 21.4 मिमी, रतलाम में 2 मिमी और उज्जैन में 3.4 मिमी बारिश हुई.

Exit mobile version