Vistaar NEWS

MP News: इस महीने के आखिरी तक तैनात होगी एमपी बीजेपी की नई टीम, 62 जिलों में होगा कार्यकारिणी का गठन, जिलाध्यक्षों ने मुख्यालय भेजी रिपोर्ट

Bhopal: BJP Headquarters (file photo)

भोपाल: बीजेपी मुख्यालय (फाइल तस्वीर)

MP News: हेमंत खंडेलवाल को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बने एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है. अब तक प्रदेश कार्यकारिणी का गठन नहीं हुआ है. इसे लेकर अब सुगबुगाहट तेज हो गई है. सूत्रों की माने तो इस महीने के आखिरी सप्ताह में प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी.

62 जिलों में बदलाव करने की तैयारी

जानकारी के अनुसार हेमंत खंडेलवाल जल्द ही नई कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे. फिलहाल एमपी बीजेपी की कार्यकारिणी में सात सांसद, 6 विधायक और एक कैबिनेट मंत्री शामिल हैं. माना जा रहा है कि इनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया जाएगा. वहीं इसके अलावा बीजेपी युवा मोर्चा, बीजेपी महिला मोर्चा और बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष भी बदले जाएंगे.

पार्टी इस बार अलग-अलग जिलों से नए नेताओं को सामने ला सकती है. वहीं एक एक व्यक्ति, एक पद की नीति के तहत दोहरी जिम्मेदारी संभाल रहे नेताओं को भी अब मुक्त किया जाएगा. उनका एक पद किसी दूसरे नेता को दिया जाएगा. यानि बीजेपी संगठन स्तर पर अपने भी 62 जिलों में बदलाव करने की तैयारी में है.

महिलाओं को मिलेगी जिम्मेदारी

वहीं बीजेपी के नई कार्यकारणी के बाद निगम मंडल में होने वाली नियुक्तियों की रूपरेखा भी तय हो चुकी है. जिस तरह से मंत्रिमंडल में बदलाव दिखा था, उसी तरह से इस बार निगम मंडलों में भी बदलाव दिख सकता है, जहां वरिष्ठ और युवाओं का संतुलन बनाया जाएगा. इस बार महिलाओं को निगम मंडल में पर्याप्त जगह दी जायेगी. निगम मंडलों की नियुक्तियों में उसी नेता को जिम्मेदारी देने की तैयारी है, जो लगातार सक्रिय हैं या फिर लंबे समय से दावेदारी में दिखा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस गांव में रिश्ता करने से घबराते हैं लोग, नाम सुन चौंक जाएंगे आप

मंडल स्तर पर गठन की तैयारी

जानकारी के अनुसार बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने रूपरेखा तय कर ली है. जिसमें जिला और मंडल स्तर पर कार्यकारिणी गठन की तैयारी हो रही है. वहीं सामाजिक प्रतिनिधित्व का ध्यान भी संगठन में रखा जाएगा. अगस्त के आखिरी हफ्ते तक बीजेपी की तरफ से यह बदलाव देखने को मिल सकता है. जिला अध्यक्षों ने बीजेपी मुख्यालय रिपोर्ट भेजी है.

Exit mobile version