Ujjain Heritage Hotel: अब उज्जैन आने वाले श्रद्धालु हेरिटेज होटल से ही बाबा महाकाल के मंदिर के शिखर के दर्शन कर पाएंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रविवार को हेरिटेज होटल का लोकार्पण किया. मध्य प्रदेश में पहली बार एक मराठा कालीन इमारत को हेरिटेज होटल में तब्दील किया गया है. इस होटल की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की बुकिंग की जा सकेगी. यहां एक रात का किराया 7280 रुपये से शुरू होगा.
पहली बार मराठा कालीन इमारत को हेरिटेज होटल बनाया गया
मध्य प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी ऐतिहासिक मराठा कालीन इमारत को हेरिटेज होटल बनाया गया है. यहां पहले महाराजवाड़ा स्कूल संचालित किया जाता था, जिसे दूसरी जगह शिफ्ट किया गया था. यह हेरिटेज होटल सभी हाईटेक सुविधाओं से लैस है. इसमें वॉइस कमांड से ऑपरेट होंगे टीवी, एसी, लाइट और कर्टन ऑपरेट होंगे. इसमें एक रात का किराया 7,280 रुपए से 35,990 रुपए तक होगा.
ये भी पढ़ें: Video: रोते हुए पति बोला- मेरी पत्नी सुबह-शाम मुझसे लड़ाई करती है; घरवालों को वीडियो भेजने के बाद लापता हुआ शख्स
9 सुइट रूम, 6 डीलक्स रूम और 2 सुपर डीलक्स रूम
आधुनिक सुविधाओं से लैस हेरिटेज होटल में जो श्रद्धालु रुकेंगे, वो अपने कमरे से ही महाकाल मंदिर के शिखर के दर्शन करेंगे. होटल में कुल 9 सुइट रूम, 6 डीलक्स रूम और 2 सुपर डीलक्स रूम बनाए गए हैं. यहां आने वाले यात्री अपनी जरूरत के हिसाब से रूम ले सकते हैं. होटल में एमपी टूरिज्म की वेबसाइट www.mpstdc.com और Makemytrip से भी बुकिंग की जा सकती है.