Bhopal VIP Road Video: राजधानी भोपाल की वीआईपी रोड पर एक बार फिर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जमकर मारपीट की. युवक अपनी गर्लफ्रेंड पर थप्पड़ बरसाते हुए नजर आया. पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान युवक ने युवती का सिर धड़ से अलग करके हत्या करने की भी धमकी दी.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
पूरा मामला भोपाल की वीआईपी रोड का है. बताया जा रहा है युवक नशे मे धुत था और जोर-जोर से सड़क पर चिल्ला रहा था. इसके बाद युवक ने गर्लफ्रेंड की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Video: बुरहानपुर में फिल्म छावा का असर; मूवी देखकर खजाने की तलाश, असीरगढ़ किले के पास ग्रामीणों ने खोद डाला खेत
दूसरे युवक से मिलने पर नाराज था बॉयफ्रेंड
बताया जा रहा है कि बॉयफ्रेंड युवती के किसी और युवक से मिलने पर भड़क गया. इसको लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच मारपीट हो गई. इसके बाद युवक ने बीच सड़क पर युवती की जमकर पिटाई कर दी. वीडियो में युवक लड़की पर थप्पड़ बरसाता हुआ नजर आ रहा है. साथ ही आरोपी ने युवती का सिर धड़ से अलग करने की भी धमकी दी.
आसपास के लोग नहीं आए बचाने
वीआईपी रोड पर युवक और युवती के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस दौरान युवक ने युवती की जमकर पिटाई की. आसपास कई लोग खड़े थे, जो कि सारा ड्रामा देख रहे थे लेकिन युवती को बचाने कोई नहीं आया. काफी देर तक नशे में धुत युवक हंगामा करता रहा.
VIP रोड पर पहले भी हो चुका है ड्रामा
भोपाल की वीआईपी रोड पर इसके पहले भी ड्रामा देखा जा चुका है. यहां नशे में धुत दो युवक और युवती बाइक पर स्टंट करते दिखाई दिए थे. युवती सड़क पर लोगों को फ्लाइंग किस कर रही थी. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया था. वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग नाराजगी जता रहे थे. लोगों ने युवक और युवतियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी.
