Hindu Ekta Yatra: बाबा बागेश्वर की पदयात्रा का आज आखिरी दिन है. ओरछा धाम में हिंदू एकता पदयात्रा का समापन हो जाएगा. यात्रा के आखिरी बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाने वालों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो सर तन से जुदा के नारे देते है उनके आका सुन ले जिस दिन हिंदू जाग गया उनका देश भी हमारा होगा.
साधु-संतों से बाबा ने की खास अपील
इसके साथ ही उन्होंने साधु-संतों से ग्रामीण इलाकों से कथा करने की भी अपील की. साधु-संतों से धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आप पूरे साल आप शहरों में कथा कीजिए. लेकिन साल में केवल तीन दिन ग्रामीण इलाको में रहने वाले वन वासियों के यहां कथा करें. उन्हें ही जजमान बनाए उनसे कोई दक्षिणा नहीं लेंगे बल्कि उनसे वचन लेंगे कि वह मर जाएंगे पर हिन्दू धर्म नहीं छोड़ेंगे.
यात्रा के समापन पर भावुक हुए लोग
वहीं, यात्रा के समापन को लेकर उन्होंने कहा कि पदयात्रा में कष्ट तो बहुत हुआ, लेकिन देश के लिए कष्ट सहना चिंता की बात नहीं, देश बचना चाहिए और हिंदू बचना चाहिए. धीरेंद्र शास्त्री ने पदयात्रा के दौरान बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 KM की दूरी तय की. इस यात्रा में लाखों लोग एक साथ शामिल हुए. यात्रा के अंतिम दि पदयात्रा में बने साथियों से बिछड़ने पर लोग भावुक भी हुए.
कई हस्तियां हुईं शामिल
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता पदयात्रा में फिल्म स्टार संजय दत्त, पहलवान खली, बुंदेली गायिका कविता शर्मा, बुंदेली कलाकार हिमालय यादव, सोनू तिवारी, बिन्नू रानी, गायक कीर्तिदान गढ़वी, कन्हैया मित्तल, शीतल पाण्डेय, कॉमेडियन श्याम रंगीला, एक्ट्रेस अक्षरा सिंह समेत कई हस्ती शामिल हुए.