MP News: भोपाल एम्स की लेडी डॉक्टर रश्मि वर्मा सुसाइड की कोशिश करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले में हिंदू उत्सव समिति ने डॉ यूनुस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हिंदू उत्सव समिति और संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि डॉ यूनुस खान लंबे समय से महिला डॉक्टर को परेशान कर रहा था.
‘आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने का केस दर्ज हो’
हिंदू उत्सव समिति और संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी डॉक्टर यूनुस खान पर जमकर भड़के. उन्होंने कहा, ‘डॉ यूनुस को Hod पद से हटने से काम नहीं चलेगा आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने की धाराओं में यूनुस खान पर मामला दर्ज होना चाहिए.’
‘डॉ यूनुस महिला डॉक्टर को लगातार प्रताड़ित कर रहा था’
चंद्रशेखर तिवारी ने डॉक्टर यूनुस खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, ‘डॉ यूनुस भोपाल एम्स से पहले इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मेडिकल साइंस शिलांग में थे. शिलॉन्ग में भी डॉ यूनुस खान पर गंभीर आरोप लगे थे. वहां से हटाए गए थे. डॉ यूनिस काफी समय से महिला डॉक्टर रश्मि वर्मा को प्रताड़ित कर रहे थे.
जिंदगी और मौत से लड़ रही है महिला डॉक्टर
बताया जा रहा है कि एम्स की डॉ. रश्मि ने काम के दबाव से परेशान होकर सुसाइड की कोशिश की थी. डॉक्टर रश्मि वर्मा ने एनेस्थीसिया का हाइडोज लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. अभी महिला डॉक्टर की हालत गंभीर है और वह जिंदगी और मौत से लड़ाई लड़ रही हैं. इस मामले में एम्स में विभाग के एचओडी डॉ मोहम्मद यूनुस को पद से हटा दिया गया है.
ये भी पढे़ं: MP News: ‘100 लोगों के बीच 4 लोग घुसा दिए जाते हैं’, खाद को लेकर कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना का विवादित बयान
