Vistaar NEWS

Holi: ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, खून से लथपथ, हालत गंभीर

damoh_crime_news

पुलिसकर्मी पर हमला

Holi (अर्पित बड़कुल): ‘रंगों के त्योहार’ होली पर लोगों की कड़ी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना मध्य प्रदेश के दमोह जिले की है. यहां होलिका दहन के उत्सव के बाद देर रात ड्यूटी पर तैनात दो पुलिस आरक्षकों पर हमला कर दिया गया. इस हमले के बाद एक आरक्षक की हालत गंभीर है. उसे इलाज के लिए देर रात जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. वहीं, एक पुलिसकर्मी की हालत स्थिर है.

पुलिसकर्मियों पर हमला

घटना दमोह जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के चैनपुरा इलाके की है. यहां होलिका दहन की रात ड्यूटी पर तैनात दो आरक्षकों पर अज्ञात आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में राजेश ठाकुर बुरी तरह से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए देर रात जिला अस्पताल लाया गया. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए वहां मौजूद ड्यूटी डॉक्टर आरिफ खान ने पुलिसकर्मी को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं, एक पुलिसकर्मी की हालत स्थिर है.

धारदार हथियार से हमला

जानकारी के मुताबिक दोनों आरक्षक होली पर्व के लिए दमोह पुलिस लाइन में तैनात थे. इतने में पीछे से आए गुस्साए अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से दोनों आरक्षकों पर जानलेवा हमला कर दिया. आनन-फानन में घटना की जानकारी सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस स्टाफ मौके पर पंहुचा. दोनों पुलिसकर्मी खून से लथपथ थे, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें- Chhatarpur: तेज रफ्तार कार पलटी; पति-पत्नी और बच्ची की मौत, बागेश्वर धाम जा रहा था परिवार

पुलिसकर्मी राजेश ठाकुर की बिगड़ती हालत को देखते हुए ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच हुआ है. पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला होने की घटना सुनकर लोग सहम गए हैं.

आरोपी की हो चुकी पहचान

नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान हो चुकी है. सूरज उर्फ झुन्नी लाल अहिरवार ने इस घटना को अंजाम दिया है,जिसके ऊपर पहले से कई केस दर्ज हैं. फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा. खाखी पर हमले करने वाले आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा.

Exit mobile version