Happy Holi 2025: मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में धूमधाम के साथ रंगों का त्योहार मनाया जा रहा है. गुरुवार रात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पूजा अर्चना के साथ होलिका दहन किया. इस बार होली के साथ ही रमजान का जुमा भी एक ही दिन है. ऐसा 64 सालों बाद हुआ है. होली और रमजान के जुमे को देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट है. संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है.
सुबह से ही दिखी रौनक
मध्यप्रदेश में शहर के चौक-चौराहों, गलियों और मोहल्लों में सुबह से ही रंगों की रौनक देखने को मिली. शहरों में होली जुलूस निकाला गया. जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए.
देश में सबसे पहले महाकाल ने होली खेली
देश में सबसे पहले भगवान महाकाल ने होली खेली. सुबह 4 बजे बाबा महाकाल को पुजारी-पुरोहितों ने गुलाल लगाया. इसके बाद मंदिर में आरती की गई.
ड्रोन से की जाएगी निगरानी
होली के त्योहार को लेकर पुलिस इस सख्त है. उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. राजधानी भोपाल में पुलिस विभाग ने अलर्ट जारी किया है. किसी भी प्रकार की घटना ना हो, इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने विस्तार न्यूज़ से चर्चा करते हुए कहा कि होली के दिन एक हजार से ज्यादा पुलिस जवान तैनात रहेंगे. संवेदनशील इलाके और मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बल मौजूद रहेगा. सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन की मदद से मस्जिदों के बाहर और जुलूस में पर नजर रखी जाएगी.
सोशल मीडिया पर भी रहेगी नजर
प्रदेश के सभी 55 जिलों में होली को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसके साथ ही इंदौर में 3 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी. भड़काऊ मैसेज, वीडियो और ऑडियो भेजने वालों पर एक्शन लिया जाएगा.