Vistaar NEWS

Bhopal: गृहमंत्री अमित शाह का दौरा कल; CM डॉ मोहन यादव के साथ करेंगे लंच, जानिए कैसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

File Photo

File Photo

Amit Shah’s Bhopal Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 अप्रैल यानी कल भोपाल के दौरे पर रहेंगे. वह दोपहर करीब एक बजे भोपाल स्टेट हैंगर पहुंचेगे. यहां से सीधे वे मुख्यमंत्री आवास जाएंगे और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ लंच करेंगे. इसके बाद करीब 2 बजे रविंद्र भवन में आयोजित राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान वीआईपी रोड से रोशनपुरा तक कई सड़कों पर प्रतिबंध रहेगा.

इन सड़कों पर ट्रैफिक पर रहेगा प्रतिबंध

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के के कारण पुराने विमानतल से रविंद्र भवन तक और कार्यक्रम के दौरान शहर की कई प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा. कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. रोशनपुरा, लालघाटी, वीआईपी रोड, पॉलिटेक्निक चौराहा जैसी व्यस्त सड़कों पर प्रतिबंध और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल किया जाएगा.

गृहमंत्री अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम


केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को भोपाल दौरे पर पहुंचेंगे. दोपहर 12:55 बजे वो भोपाल स्टेट हैंगर पहुंचेंगे. यहां से वो सीधे मुख्यमंत्री आवास जाएंगे. जहां 1:15 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ लंच करेंगे. इसके बाद 2 बजे रविंद्र भवन में आयोजित राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में शामिल होंगे. जबकि 3 बजे गृहमंत्री भोपाल से रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Video: उज्जैन में महिला ने बुलेट सवार युवक पर हंसिये से हमला किया, उंगलियां काटी; हालत गंभीर

Exit mobile version