Vistaar NEWS

MP News: ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित कार ने कांवड़ियों को मारी टक्कर, 4 की मौत

gwalior road accident

ग्वालियर सड़क हादसा

MP News: ग्वालियर-शिवपुरी लिंक रोड पर मंगलवार यानी 22 जुलाई की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. अनियंत्रित कार ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 कांवड़ियों की मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद कार गड्ढे में जा गिरी.

क्या है पूरा मामला?

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शिवपुरी से जोड़ने वाली लिंक रोड से मंगलवार देर रात कांवड़िए जा रहे थे. इस दौरान वहां से गुजरने वाली एक तेज रफ्तार कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर कांवड़ियों पर चढ़ गई. इस हादसे में चारों कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा देर रात 12 बजे का बताया जा रहा है. सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: MPPSC के 13% पदों को अनहोल्ड करने की मांग, सरकार ने कहा- हम भी यही चाह रहे, SC ने बोला- हमने कब मना किया

सिटी एसपी ने क्या कहा?

भीषण सड़क हादसे पर सिटी पुलिस अधीक्षक हिना खान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमें सूचना मिली थी कि शीतला माता हाईवे पर एक हादसा हुआ है. इस हादसे में कुछ कांवड़िए एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए. मौके पर पहुंची तो 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 1 व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. कुल 13 लोग थे जिनमें से 6 लोग घायल हुए और 4 लोगों की मौत हो गई.

Exit mobile version