Vistaar NEWS

Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर ने किया सिविल अस्पताल का निरीक्षण, बंद पड़ी थी सोनोग्राफी मशीन, BMO को लगाई फटकार

Collector reprimanding BMO over poor management

मऊगंज कलेक्टर किया सिविल अस्पताल का निरीक्षण

Mauganj News (लवकेश सिंह की रिपोर्ट): मऊगंज जिले के कलेक्टर संजय कुमार जैन और स्वास्थ्य प्रभारी डिप्टी कलेक्टर पवन गुरैया ने नईगढ़ी, हनुमना स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर सिविल अस्पताल मऊगंज तक अचानक निरीक्षण किया. जांच के दौरान स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाहियां सामने आई, जिसके बाद प्रशासन सख्त रुख में दिखाई दिया.

सोनोग्राफी कक्ष पर ताला लगा मिला

निरीक्षण में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि मऊगंज सिविल अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध होने के बावजूद आज तक चालू ही नहीं की गई. सोनोग्राफी कक्ष पर ताला लगा मिला और दूसरे कक्षों के कमरें भी बंद थे. जबकि मरीज जांच के लिए निजी लैबों के चक्कर काटने को मजबूर हैं. कलेक्टर जैन ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए संबंधित जिम्मेदारों पर कार्रवाई और मशीन को तत्काल चालू कराने के निर्देश दिए.

लाइट कनेक्शन बाहर से जोड़ा गया

निरीक्षण में यह भी खुलासा हुआ कि अस्पताल परिसर के सामने लगी लाइट का कनेक्शन किसी दूसरे स्थान से अनधिकृत रूप से जोड़ा गया था. कलेक्टर ने तत्काल सही व्यवस्था सुनिश्चित करने और कनेक्शन को अस्पताल से ही जोड़ने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने बीएमओ को कड़ी फटकार लगाई

सिविल अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को देखकर कलेक्टर जैन नाराज़ हो उठे. उन्होंने बीएमओ प्रद्युम्न शुक्ला को मौके पर ही कड़ी फटकार लगाई और सभी व्यवस्थाएं तुरंत सुधारने का अल्टीमेटम दिया. कलेक्टर ने साफ कहा कि मरीजों की सुविधा सर्वोपरि है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें-MP News: इंदौर की इस घोड़ी का एक दिन का किराया 11 लाख तक, 2027 तक हुई बुकिंग, सजाने में भी होता है लाखों का खर्च

कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर मरीजों से मिले

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर ने अस्पताल वार्डों में जाकर मरीजों से उपचार संबंधी जानकारी ली, शिकायतें सुनीं और उन्हें दर्ज कराया.

Exit mobile version