Bhopal News: कटारा हिल्स इलाके से सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां 13 साल की आराध्या सिंह, जो सातवीं कक्षा की छात्रा थी उसने मांं की हल्की डांट को दिल पर लेकर फांसी के फंदे से झुलकर अपनी जान दे दी. इस घटना क बाद पूरे मोहल्ले गम का माहौल हो गया.
ग्लोबल पार्क सिटी, ए-1 सेक्टर निवासी कॉन्ट्रेक्टर प्रणय सिंह की बड़ी बेटी आराध्या माउंट कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ती थी. सोमवार सुबह वह रोज़ की तरह स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी. इसी दौरान जब मां ने उसका बैग चेक किया तो उसमें एक विषय की कापी नहीं मिली. मां ने नाराज होकर कहा कि जब कॉपी पूरी नहीं है तो आज स्कूल मत जाना. इसके बाद मां ने छोटे बेटे वेद को तैयार किया और पिता अपने पांच साल के बेटे को स्कूल छोड़ने चले गए. करीब आधे घंटे बाद जब घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था. खिड़की से झांककर देखा तो आराध्या दुपट्टे और स्कूल बेल्ट के सहारे पंखे से लटकी हुई थी. शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे और दरवाजा तोड़ा गया. आराध्या को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढे़ं- Ujjain News: स्पीड ब्रेकर पर उछली एंबुलेंस, मृत महिला की चलने लगी सांसें, खुशी में बदला मातम का माहौल
अंतिम पलों में लिखा सुसाइड नोट
आराध्या ने फांसी लगाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था. उसमें उसने लिखा कि “मेरा शरीर जिसे जरूरत हो, उसे दान कर देना.” साथ ही उसने अपने छोटे भाई वेद को अपना कंप्यूटर, किताबें और टेबल देने की बात लिखी. यह चिट्ठी पढ़कर हर किसी की आंखें भर आईं.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार को सौंप दिया. जिसके बाद परिवार आराध्या का शव लेकर अपने पैतृक निवास सतना रवाना हो गए जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं पुलिस ने बताया कि परिजनों के लौटने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे.
