Vistaar NEWS

MP: संबंध बनाते समय पति ने वीडियो बनाने की कोशिश की, पत्नी ने रोका तो पैरों से गला दबाकर हत्या कर दी

File Photo

File Photo

Husband Killed Wife: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में वीडियो बनाने का विरोध करने पर एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. व्यक्ति अंतरंग संबंध बनाते समय वीडियो बनाना चाहता था, जिसकेा पत्नी ने विरोध किया. इस बात से पति इतना गुस्सा हुआ कि उसने पत्नी की गर्दन पर पैर रखकर दबा दिया. जिससे उसका दम घुंट गया और वह तड़प-तड़प कर मर गई.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

पूरा मामला ऊमरी थाना क्षेत्र पुलेह गांव का है. पुलेह गांव के करहने वाले जबर सिंह की शादी लल्लापुरा निवासी गोल्डी से 10 फरवरी 2025 को हुई थी. बुधवार जबर सिंह नशे में धुत होकर घर पहुंचा. देर रात जबर सिंह अपनी पत्नी से संबंध बनाते समय मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करने लगा. सनकी पति की हरकत का जब पत्नी ने विरोध किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद जबर सिंह ने पत्नी की गरदन पर लात रख दिया. जिससे दम घुटने से गोल्डी की मौत हो गई.

परिजनों ने सुबह देखा शव

हत्या के बाद आरोपी जबर सिंह मौके से फरार हो गया. सुबह जब परिजन कमरे में पहुंचे तो गोल्डी का शव बिस्तर पर पड़ा देखा. तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई. वहीं गोल्डी के परिजन शिकायत करने SP ऑफिस पहुंचे. परिजनों ने आरोपी पति जबर सिंह और उसके पिता के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है.

पुलिस ने आरोपी पिता-बेटे पर मुकदमा दर्ज किया

ऊमरी थाना पुलिस ने गोल्डी के परिवार वालों की शिकायत पर आरोपी पति और उसके पिता पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मोबाइल में वीडियो बनाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद की बात सामने आ रही हैं. हालांकि मामले में अभी जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Video: कांग्रेस नेता ने युवक को लात-घूंसों से पीटा, टीकमगढ़ में अपने समर्थकों के साथ मिलकर डंडे बरसाए

Exit mobile version