Vistaar NEWS

Indore: ‘मिनी मुंबई’ का सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, I Love Muhammad के बैनर से बढ़ा तनाव, भड़के हिंदू संगठन

Tension increased in Indore due to the banner of I Love Muhammad.

इंदौर में I Love Muhammad के बैनर से तनाव बढ़ा.

Indore News: इंदौर में शहर का सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. कुछ दिनों पहले शहर की गलियों का रातों रात नाम बदलकर मुस्लिम नामकरण कर दिया गया. उसके बाद इस्लाम जिंदाबाद लिखे बड़े-बड़े बैनर शहर की सड़को पर लगा दिए गए. दोनो मामलों का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब आई लव मोहम्मद के बड़े-बड़े बैनर शहर की सड़कों पर लग गए. चंदन नगर के नूरी मस्जिद के सामने गणेश नगर में कुछ इस्लामिक जिहादी कट्टर पंथियों द्वारा नवरात्रि के समय रात्रि में आई लव मोहम्मद जैसे विवादित बैनर लगाए गए हैं. इसके कारण विवाद बढ़ गया है.

विश्व हिंदू परिषद ने जताई नाराजगी

बैनर लगाए जाने की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस अधिकारियों के समक्ष कड़ी आपत्ति जताई है. वीएचपी के तन्नू शर्मा ने एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल को शिकायत कर तत्काल प्रभाव से बैनर हटाने की मांग की है. शर्मा ने चेतावनी दी है कि अगर फौरन बैनर नहीं हटाया गया तो वीएचपी कार्यकर्ता खुद बैनर हटाने जाएंगे और इस स्थिति में विवाद होने पर उसे अपने स्टाइल में निपटेंगे.

कट्टरपंथियों के निशाने पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का क्षेत्र

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विधानसभा क्षेत्र में ही इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे है. पहले उनके ही क्षेत्र के वार्ड 2 में हिन्दू गलियों के नाम बदलकर मुस्लिम नाम पर करने के बाद नए बोर्ड लगा दिए गए. आपत्ति होने के बाद बोर्ड हटा दिए गए. इसके बाद उनके ही क्षेत्र जिंसी में सड़कों पर इस्लाम जिंदाबाद के बैनर लगा दिए गए. हिंदू बाहुल्य इलाकों में लगाए गए इन बैनर की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बैनर हटवाए और अब ‘आई लव मोहम्मद’ के विवादित बैनर लगाकर एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव फैलाने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Bhopal: ‘ये सिर्फ डराने की कोशिश है’, गरबा के लिए भोपाल कलेक्टर की गाइडलाइन पर भड़की कांग्रेस

Exit mobile version