IAS Niyaz Khan: मध्य प्रदेश के सीनियर IAS अधिकारी नियाज खान क्या अब राजनीति में आने की तैयारी कर रहे हैं. ये चर्चा इसलिए की जा रही है कि उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर खुद इसको लेकर पोस्ट की है. उन्होंने अपने रिटायरमेंट का जिक्र करते हुए राजनीति में आने के लिए जतना से राय मांगी है.
‘आप लोगों की राय निर्णय लेने में सहायक होगी’
20 जुलाई यानी रविवार को IAS अधिकारी नियाज खान के एक ट्वीट ने उनके राजनीति में आने की चर्चा को तेज कर दिया है. उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अक्टूबर में मैं IAS पद से रिटायर हो रहा हूं. कृप्या बताएं कि क्या मुझे राजनीति में जाना चाहिए या फिर पर्यावरण की रक्षा का उद्देश्य बनाना चाहिए. आप लोगों की राय निर्णय लेने में सहायक होगी.’
अक्टूबर में मैं IAS पद से रिटायर हो रहा हूं। कृप्या बताएं कि क्या मुझे राजनीति में जाना चाहिए या फिर पर्यावरण की रक्षा का उद्देश्य बनाना चाहिए। आप लोगों की राय निर्णय लेने में सहायक होगी।
— NIYAZ KHAN (@saifasa) July 20, 2025
बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं
मध्य प्रदेश के सीनियर IAS अधिकारी अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. वो सोशल मीडिया पर मुखर होकर अपनी बात को रखते हैं. कुछ दिन पहले भी उनकी एक पोस्ट काफी चर्चा में रही थी.
राजनेताओं पर तंज कसते हुए उन्होंने एक्स पर ट्वीट किया था, ‘छद्म धर्मनिरपेक्ष नेताओं ने मुसलमानों से वोट तो लिए, लेकिन सत्ता अपने रिश्तेदारों को दे दी. मुसलमानों को तबला पीटकर उनका स्वागत करने के लिए छोड़ दिया गया है. इसलिए अब समय आ गया है कि ऐसे नेताओं और पार्टियों को वोट देने से पहले गंभीरता से सोचा जाए.’
ब्राह्मण और बॉलीवुड को लेकर लिखी है किताब
IAS नियाज खान ने ‘ब्राह्मण द ग्रेट’ और ‘ब्राह्मण द ग्रेट पार्ट-2’ लिखी है. ब्राह्मण द ग्रेट पार्ट-2 में सनातन धर्म और ब्राह्मणों की सर्वोच्च सत्ता की बात कही गई है . नियाज खान ने इस किताब में लिखा है कि बॉलीवुड सनातन का दुश्मन है. इसे बंद कर ब्राह्मणों से कलाकारों का शुद्धिकरण कराया जाना चाहिए. प्रेम और मोहब्बत को अपराध घोषित किया जाएगा, क्योंकि समाज में दुराचार फैलता है.
साल 2015 में प्रमोट होकर IAS बने
मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं IAS नियाज खान. मध्य प्रदेश राज्य सेवा (MPPSC) के प्रशासनिक अधिकारी रह चुके हैं. साल 2015 में प्रमोट होकर IAS बने. नियाज खान अब तक 10 उपन्यास लिख चुके हैं. उनका 10वां उपन्यास ब्राह्मण द ग्रेट पार्ट-2 था. उनके एक उपन्प्यास पर वेब सीरीज बन चुकी है. नियाज खान अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. फिलहाल वे मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग में पदस्थ हैं.
ये भी पढ़ें: MP के 250 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द, कुछ तो केवल कागजों पर संचलित हो रहे थे
