Vistaar NEWS

‘मुझे माफी नहीं मांगनी है…’, विवादित बयान देने वाले IAS संतोष वर्मा अपने बयान पर अड़े, बोले- मुझे मजबूर नहीं कर सकते

IAS officer Santosh Verma stood by his statement, saying, "You cannot force me."

अपने बयान पर अड़े ias संतोष वर्मा

IAS Santosh Verma: किसान कल्याण और कृषि विभाग में उपसचिव के पद पर तैनात IAS संतोष वर्मा सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले उन्होंने ब्राह्मण समाज को लेकर विवादित बयान दिया था. फिर उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कितनों को मारोगे, हर घर से संतोष वर्मा निकलेगा, जैसी बात कहते नजर आ रहे हैं. अब वे अपने बयान से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं.

‘मुझे आप मजबूर नहीं कर सकते हैं’

अब IAS संतोष वर्मा अपने ही बयान पर कुछ बोलने से बचते नजर आ रहे हैं. विस्तार न्यूज ने सवाल पर संतोष वर्मा भड़क गए. हमारे संवाददाता ने जब अधिकारी से पूछा कि ब्राह्मण समाज और महिलाओं को लेकर जो आपने बयान दिए थे, उस पर आपका क्या कहना है. संतोष वर्मा ने कहा कि मुझे कुछ बोलना ही नहीं है. मुझे कुछ नहीं बोलना. मुझे आप मजबूर नहीं कर सकते हैं. मुझे अपना कोई पक्ष नहीं रखना है. दोबारा सवाल पूछने पर उन्होंने कहा- ठीक है ना…आपको जो छापना है, वो छापिए. मैंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है.

संतोष वर्मा का बयान हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें IAS संतोष वर्मा कहते सुनाई दे रहे हैं कि तुम कितने संतोष वर्मा को मारोगे, कितने संतोष वर्मा को जलाओगे, कितने को निगल जाओगे. हर घर से एक संतोष वर्मा निकलेगा और जब हर घर से निकलेगा तो किसी के पास इतनी ताकत नहीं कि आप हर संतोष वर्मा को जला सको. ये बयान उन्होंने भीम आर्मी प्रमुख और यूपी की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर के हवाले से कही. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि ये किस तारीख का बयान है.

ये भी पढ़ें: MP News: एलएचबी रेक के साथ दौड़ेगी इंदौर-बरेली एक्‍सप्रेस, एमपी के रेल यात्रियों को मिलेगी आरामदायक और सुरक्षित यात्रा

ब्राह्मण समाज पर दिया था विवादित बयान

IAS संतोष वर्मा 23 नवंबर को राजधानी भोपाल के आंबेडकर मैदान में हुए अजाक्स के प्रांतीय सम्मेलन में शामिल हुए. इसी अधिवेशन में उन्हें अजाक्स का प्रांतीय अध्यक्ष चुना गया. उन्होंने आरक्षण के मामले में बयान देते हुए कहा था कि जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान ना कर दे या उसके साथ संबंध ना बना दे, तब तक आरक्षण मिलना चाहिए.

Exit mobile version