MP Weather News: मध्य प्रदेश में ठंड अपने चरम पर है और बर्फीली हवाओं ने प्रदेश को ठिठुरा दिया है. मौसम विभाग ने बुधवार को भोपाल, इंदौर, राजगढ़, जबलपुर, शाजापुर, सीहोर, देवास, खंडवा, खरगोन, धार, बड़वानी, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, शहडोल, कटनी और उमरिया में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही भोपाल, इंदौर और जबलपुर में भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
18 शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस
इससे पहले सोमवार और मंगलवार की रात भी कई शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. प्रदेश के 18 शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा, जबकि राजगढ़ सबसे ठंडा स्थान रहा. यहां न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. उमरिया में 7.6 डिग्री, नौगांव में 7.8 डिग्री, शिवपुरी में 8 डिग्री, बैतूल में 8.7 डिग्री, धार में 8.8 डिग्री, मलाजखंड में 8.9 डिग्री, खंडवा में 9.4 डिग्री, छिंदवाड़ा में 9.5 डिग्री और खरगोन व मंडला में 9.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
ये भी पढे़ं- मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड, शहडोल का पारा 7 डिग्री से नीचे, जानें कैसे रखें खुद को सुरक्षित
मौसम विभाग ने 21 जिलों में जारी किया अलर्ट
देश में ठंड लगातार अपने चरम पर है. मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भोपाल, इंदौर, राजगढ़, जबलपुर, शाजापुर, सीहोर, देवास, खंडवा, खरगोन, धार, बड़वानी, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, शहडोल, कटनी और उमरिया सहित 21 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. बर्फीली हवाओं ने तापमान को काफी नीचे ला दिया है, जिससे सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे ठिठुरते हुए घरों से निकल रहे हैं. कई जगहों पर घने कोहरे ने भी स्थिति को और कठिन बना दिया है, जिसके चलते जल्द ही स्कूलों की समय-सारणी में बदलाव की संभावना है.
स्कूलों के समय में हुआ बदलाव
प्रदेश में शीतलहर और बढ़ती ठंड के बाद कई जिलों में बच्चों के स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है. इंदौर, भोपाल, ग्वालियर छिंदवाड़ा, उमरिया, शहडोल समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में कलेक्टर के आदेश के बाद स्कूलों का समय 9 बजे कर दिया है. जिससे बच्चों को बीमार होने से बचाया जा सके.
