MP Weather: मध्य प्रदेश में सर्दी अपने चरम पर है और अगले दो दिनों के लिए कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार और गुरुवार को भोपाल, इंदौर, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर और सीहोर में ठंडी हवाएं तेज़ी से बहेंगी. इससे पहले मंगलवार को राजधानी भोपाल में रात का तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि प्रदेश में सबसे कम पारा शहडोल के कल्याणपुर में 4.7 डिग्री पर पहुंच गया. इंदौर सहित 25 शहरों में रात भर पारा 10 डिग्री से नीचे बना रहा.
प्रदेश में 10 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा
सोमवार से मंगलवार की रात में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया. रायसेन में सुबह खेतों पर ओस जमते देखी गई, जबकि पचमढ़ी में पारा 5 डिग्री तक गिर गया और झीलों के ऊपर धुंध की परत दिखाई दी. भोपाल में 7.2 डिग्री, इंदौर में 6.1 डिग्री, ग्वालियर में 9 डिग्री, उज्जैन में 9.5 डिग्री और जबलपुर में 8.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
इसी तरह राजगढ़ में 5.6 डिग्री, नौगांव में 6 डिग्री, उमरिया में 6.4 डिग्री, रीवा में 7.5 डिग्री और बैतूल में 8.6 डिग्री सेल्सियस तक पारा लुढ़क गया. दतिया, खजुराहो, दमोह, नरसिंहपुर, सतना, छिंदवाड़ा, सीधी और टीकमगढ़ में भी तापमान 9 से 9.8 डिग्री के बीच रहा.प्रदेश में लगातार गिरता तापमान आने वाले दिनों में और अधिक ठंड का संकेत दे रहा है.
देश के कई राज्यों में बढ़ी ठिठुरन
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सक्रिय जेट स्ट्रीम भी मध्य प्रदेश में सर्दी बढ़ाने का कारण बनी है. यह हवाएं करीब 222 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बह रही हैं और इनके प्रभाव से पूरे प्रदेश में ठंड और तेज महसूस हो रही है. बर्फबारी के चलते कश्मीर घाटी, हिमाचल प्रदेश की वादियां, राजस्थान का रेगिस्तान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली जैसे क्षेत्र ठिठुर रहे हैं, और इन्हीं इलाकों से आने वाली हवाएं मध्य प्रदेश को भी तेजी से ठंडा कर रही हैं.
ये भी पढे़ं- NSUI ने प्रतिमा बागरी के बंगले का किया घेराव, गांजा तस्करी के आरोप में पकड़ा गया है मंत्री का भाई
