MP SIR: देश के 12 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में 28 अक्टूबर से एसआईआर(SIR) शुरू हो रहा है. इनमें मध्य प्रदेश का नाम भी शामिल है. एसआईआर के जरिए नए वोटर लिस्ट में जोड़ने और गलतियां सुधारने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसको लेकर चुनाव आयोग की तरफ से सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी. इसमें मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने एसआईआर को लेकर विस्तार से जानकारी दी. वहीं भोपाल में जिला निर्वाचन अधिकारी ने 28 अक्टूबर को सभी दलों की बैठक बुलाई है.
SIR को लेकर चर्चा करने के लिए स्टैंडिंग कमेटी की बैठक
28 अक्टूबर यानी मंगलवार को पुनरीक्षण से संबंधित विषयों पर चर्चा करने के लिए कलेक्टर ऑफिस में स्डैंडिंग कमेटी की बैठक होगी. इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों को बैठक में 2 बजे बुलाया है.
सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से अपील करते हुए कहा है कि बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें. बैठक में आगामी SIR कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी और चर्चा की जाएगी.
SIR के लिए ये दस्तावेज जरूरी
MP में SIR शुरू हो रहा है. इसके लिए कुछ दस्तावेज जरूरी हैं. अगर आपके पास ये दस्तावेज नहीं हैं तो सतर्क हो जाइए. आपका नाम वोटर लिस्ट से कट सकता है.
जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट
- जमीन प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- स्थायी निवास प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र
- NRC दस्तावेज
- फैमिली रजिस्टर
- सरकारी-स्थानीय निकाय, बैंक, पोस्ट ऑफिस, एलआईसी के प्रमाणपत्र
इन राज्यों में शुरू हो रहा है SIR
मध्य प्रदेश समेत 12 राज्यों-UT में से एसआईआर शुरू हो जाएगा. इनमें मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, राजस्थान, केरला, गुजरात, गोवा, लक्ष्यद्वीप, पुडुचेरी और अंडनान निकोबार शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: SIR Phase 2: किसके नाम कटेंगे, किसके जुड़ेंगे? स्टेप-बाय-स्टेप जानिए एसआईआर का पूरा प्रोसेस
