Vistaar NEWS

MP BJP ऑफिस में बड़ी बैठक; प्रदेश कार्यसमिति, जिला कार्यकारिणी और निगम मंडल की नियुक्तियों पर चर्चा, जल्द जारी होगी लिस्ट

BJP state president Hemant Khandelwal (File Photo)

BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल(File Photo)

MP News: मध्य प्रदेश बीजेपी ऑफिस में शुक्रवार को बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और संगठन मंत्री हितानंद शर्मा समेत तमाम पदाधिकारी शामिल हुए. इस मीटिंग में प्रदेश कार्यसमिति, जिला कार्यकारिणी और निगम मंडल की नियुक्तियों पर चर्चा की गई.

संगठन में संतुलन, क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व और आगामी राजनीतिक रणनीति को ध्यान में रखते हुए नामों पर चर्चा हुई. पार्टी सूत्रों के अनुसार, निगम-मंडल और संगठनात्मक नियुक्तियों की सूची जल्द जारी होने की संभावना है. इसे लेकर प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह और हलचल देखी जा रही है.

अंतिम चरण में पहुंची चयन प्रक्रिया के बाद सूची

सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश कार्यसमिति और निगम-मंडल की नियुक्तियों के जरिए नाराज कार्यकर्ताओं को साधने, क्षेत्रीय असंतुलन दूर करने और आगामी चुनावी चुनौतियों के लिए संगठन को धार देने की कोशिश है. जिला स्तर पर बदलाव से स्थानीय गुटबाजी पर अंकुश लगाने का भी संदेश दिया जा रहा है. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि इन नियुक्तियों से प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की संगठन पर पकड़ मजबूत होगी, वहीं संगठन मंत्री हितानंद शर्मा के जरिए जमीनी फीडबैक को अंतिम सूची में जगह मिल सकती है.

समीकरण के साथ आएगी निगम मंडल की टीम

अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि जारी होने वाली सूची में किस वर्ग, क्षेत्र और गुट को कितनी हिस्सेदारी मिलती है, क्योंकि यही बीजेपी की आने वाले महीनों की सियासत की दिशा तय करेगा. हालांकि जब से इस बारे में जिक्र हो रहा है. बीजेपी के कई संगठन में जाकर नेताओं के बीच परिक्रमा लगा चुके हैं. देखना दिलचस्प होगा कि किसके कोटे से कितनी संख्या में नेताओं को नियुक्ति मिलती है.

ये भी पढे़ं: MP News: बिल ना चुकाने पर बिजली विभाग ने पूरी बस्ती का कनेक्शन काटा, जबलपुर में 200 घर अंधेरे में डूबे

Exit mobile version