MP News: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में शनिवार को नारकोटिक्स विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया है. टीम ने ग्राम आमला स्थित तीर्थ हर्बल फार्म हाउस नर्सरी पर छापा मारकर करीब 10 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नशीले पदार्थ और केमिकल जब्त किए हैं. इस कार्रवाई के दौरान नर्सरी में काम कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है.
लैब के अंदर हो रहा था नशीले पदार्थों का निर्माण
सुबह करीब पांच वाहनों में पहुंची नारकोटिक्स विभाग की टीम ने पहले इलाके की घेराबंदी की और फिर नर्सरी के भीतर तलाशी ली. जांच के दौरान सामने आया कि यहां पौधों की नर्सरी की आड़ में एक गुप्त लैब चलाई जा रही थी, जहां बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों का निर्माण किया जा रहा था. टीम को मौके से करीब 21.5 किलोग्राम मेफेड्रोन और लगभग 600 किलोग्राम विभिन्न प्रकार के केमिकल मिले हैं, जिनका इस्तेमाल ड्रग्स बनाने में किया जाता था. इसके साथ ही लैब में उपयोग होने वाली मशीनें और उपकरण भी जब्त कर लिए गए हैं.
नारकाेटिक्स अधिकारियों को मिली गुप्त सूचना
नारकोटिक्स अधिकारियों के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इस हर्बल फार्म हाउस से नशीले पदार्थों की बड़ी खेप कहीं भेजी जाने वाली है. इसी इनपुट के आधार पर शनिवार तड़के चार बजे से टीम ने नर्सरी के आसपास निगरानी शुरू कर दी थी. जब सुबह तक कोई लेने वाला नहीं पहुंचा तो करीब दस बजे टीम ने अंदर प्रवेश कर छापेमारी की.
तलाशी में ड्रग्स बनाने की पूरी व्यवस्था, कच्चा माल और तैयार नशीला पदार्थ बरामद हुआ. फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है.
ये भी पढे़ं- महाधिवक्ता कार्यालय में नियुक्त किए गए अधिवक्ताओं की नियुक्तियों पर सवाल, 157 सरकारी वकीलों को नोटिस
